Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorअधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -
  • मेरठ के अधिवक्ता के आत्महत्या में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन कर मेरठ के अधिवक्ता के आत्महत्या मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की और एक ज्ञापन एसडीएम नजीबाबाद को सौंपा।

मेरठ बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता ओंकार सिंह तोमर आत्महत्या मामले में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के नामजद आरोपियों को मेरठ पुलिस के गिरफ्तार न करने से अधिवक्ताओं ने कड़ा रोष व्यक्त किया संघर्ष समिति के आह्वान पर गुरुवार को अधिवक्ताओं ने हड़ताल रखी, और न्यायालय परिसर में आने वाले गेट पर सांकेतिक तालाबंदी भी की। अधिवक्ताओं ने नजीबाबाद के बार एसोसिएशन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम बृजेश कुमार को दिया जिसमें अधिवक्ता ओंकार सिंह तोमर के आत्महत्या मामले के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

ज्ञापन देने वालों में नजीबाबाद बार एसो.के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह एडवोकेट,सचिव फहीम अहमद एड के साथ सभी सदस्य शामिल रहे। बता दें कि हाई कोर्ट बेंच स्थापना संघर्ष समिति ने अधिवक्ता आत्महत्या मामले को लेकर आंदोलन छेड़ रखा है।अधिवक्ता मामले में नामजद कराए गए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments