Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorबिजनौर से प्रयागराज व ऋषिकेश बस सेवा शुरु

बिजनौर से प्रयागराज व ऋषिकेश बस सेवा शुरु

- Advertisement -
  • सदर विधायक सुचि चौधरी व ऐश्वर्य चौधरी ने दोनों बसों को दिखाई हरी झंडी
  • बिजनौर से प्रयागराज के लिए अपराहन तीन व ऋषिकेश के लिए सुबह पांच बजे मिलेगी बस

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: बिजनौर डिपो की ओर से प्रयागराज व ऋषिकेश ऐम्स बस सेवा शुरु कर दी गई है। दोनों बस सेवाओं को सदर विधायक सुचि चौधरी, भाजपा नेता ऐश्वर्य मौसम चौधरी व एआरएम विनोद कुमार मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर बस स्टैंड से प्रयागराज व ऋषिकेश के लिए अपराहन तीन बजे रवाना किया।

परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के नागरिकों को उच्च न्यायालय व ऋषिकेश ऐम्स तक पहुंचाने के उद्देश्य से बिजनौर डिपो की ओर से प्रयागराज व ऋषिकेश बस सेवा शुरु की गई। गुरुवार को दोनों बस सेवाओं को सदर विधायक सुचि चौधरी व भाजपा विधायक ऐश्वर्य मौसम चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर दोनों बसों को रवाना किया।

इस अवसर पर सदर विधायक ने बसों में बैठे यात्रियों को पानी की बोतलें नि:शुल्क वितरित कीं। बिजनौर से ऋषिकेश के लिए बस सुबह पांच बजे व बिजनौर से प्रयागराज के लिए बस अपराहन तीन बजे जाएगी। इस अवसर पर एआरएम विनोद कुमार मौर्य, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी अरविंद शर्मा, राजेंद्र सिंह एडवोकेट, सीवीओ डा. यशवीर सिंह, वरुण राजपूत एडवोकेट, विनेश चौधरी एडवोकेट, नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष अंकुर गौतम, पूनम गोयल, निशांत राठौर और मंदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।

बिजनौर से बरेली होते हुए प्रयागराज तक का किराया

  • बिजनौर से मुरादाबाद 110 रुपये
  • बिजनौर से रामपुर 153 रुपये
  • बिजनौर से बरेली 229 रुपये
  • बिजनौर से फरुखाबाद 387 रुपये
  • बिजनौर से कन्नौज 450 रुपये
  • बिजनौर से कानपुर 535 रुपये
  • बिजनौर से फतेहपुर 642 रुपये
  • बिजनौर से प्रयागराज 783 रुपये

बिजनौर से नजीबाबाद होते हुए ऋषिकेश तक का किराया

  • बिजनौर से किरतपुर 21 रुपये
  • बिजनौर से नजीबाबाद 41 रुपये
  • बिजनौर से हरिद्वार 121 रुपये
  • बिजनौर से ऋषिकेश 170 रुपये

नोट: किराये के आंकड़े बिजनौर रोडवेज प्रशासन के अनुसार

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments