Monday, May 19, 2025
- Advertisement -

अधिवक्ताओं ने एडीएम एफ को सौंपा ज्ञापन

  • ऑनलाइन तलाश प्रमाणपत्र व विलेगा प्रतिलिपियां न मिलने से परेशान हैं अधिवक्ता

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में अधिवक्ताओं ने ऑनलाइन तलाश प्रमाण पत्र और विलेखों की प्रतिलिपियां ना मिल पाने से परेशान होकर एडीएम ऐफ को ज्ञापन दिया। अधिवक्ताओं ने कहा कि आवेदन पूरा भर कर सबमिट करने में परेशानी हो रही है। 10-10 बार प्रयास करने के बावजूद लॉगिन नहीं होता। यदि आवेदन किसी तरह हो भी जाए तो शुल्क जमा करने के लिए साइबर ट्रेजरी में भी दिक्कत आती है। साइबर ट्रेजरी में शुल्क जमा होने पर भुगतान पावती जारी नहीं होती।

अधिवक्ताओं ने कहा कि तलाश प्रमाण पत्र के आवेदन में संपत्ति के कई स्वामी होने पर स्पेस कम रह जाता है। अधिवक्ताओं ने कहा कि तलाश प्रमाण पत्र के आवेदन के खसरा नंबर के विवरण के कॉलम में यदि कृषि भूमि के संबंध में अधिक खसरा नंबर हो तो पूरे खसरा नंबर नहीं भरे जाते और स्पेस कम रह जाता है। खसरा नंबर के साथ में यदि ममिनजुमला नंबर हो तो भरे जाने पर पूरा विवरण गायब हो जाता है।

उन्होंने कहा कि आवेदन में सामने आ रही परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए सुधारात्मक कदम उठाए जाने आवश्यक हैं। मांग की गई कि वंचित सुधार होने तक आफलाइन तलाश प्रमाण पत्र ऐसे विलेखों की प्रतिलिपि दिलाने की कृपा करें। एडवोकेट सुरेंद्र कुमार, एडवोकेट रमेश चंद, एडवोकेट शिव आदि शामिल रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

यूपी में बदलेगा मौसम का मिजाज, 34 जिलों में बारिश की संभावना

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सत्ता पक्ष के नेताओं की नाराजगी नहीं झेल पाए दरोगा जी हुए लाइन हाजिर

जनवाणी संवाददातागंगोह/ सहारनपुर: भाजपा नेताओं की नाराजगी गंगोह कोतवाली...

Saharanpur News: पचास लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर स्मैक बेचने वालों का गढ़...

Sonu Nigam: कन्नड़ विवाद में फंसे सोनू निगम, अब बयान दर्ज करेगी बेंगलुरू पुलिस

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img