जनवाणी संवाददाता |
शामली: अपर दोआब शुगर मिल में औपचारिक रूप से हवन पूजन के बाद चेन में गन्ना डाला गया। आगामी एक दिसंबर को चीनी मिल का शुभारंभ किया जाएगा।
बुधवार को शामली की अपर दोआब शुगर मिल परिसर स्थित शिव मंदिर में प्रातः हवन पूजन किया गया। हवन पूजन में चीनी मिल के प्रबंध निदेशक रजत लाल, यूनिट हेड प्रदीप सालार, सहकारी समिति के पूर्व चेयरमैन राजबीर सिंह समेत अन्य ने आहुति दी।
इसके बाद केन यार्ड में चीनी मिल के प्रबंध निदेशक, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह और अन्य ने चेन में मंत्रोच्चारण के बीच औपचारिक रूप से गन्ना डाला। बता दें, आगामी एक दिसम्बर को चीनी मिल का नया पेराई सत्र विधिवत प्रारंभ होने जाएगा।
इसके लिए आज से देहात के 17 गन्ना क्रय केंद्रों पर तोल प्रारंभ हो गई। इसके 2100 कुंतल गन्ने का इंडेन्ट जारी किया गया है।