- राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री अरुण सिंह पहुंचे सहारनपुर
वरिष्ठ संवाददाता |
सहारनपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि कृषि कानून किसानों के लिए वरदान है। विपक्ष झूठ और भ्रम फैलाकर किसानों को गुमराह कर रहा है।
शनिवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता करते हुए भाजपा महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि कृषि कानून 2020 लाकर मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। मोदी सरकार आत्म निर्भर भारत और आत्मनिर्भर किसान बनाना चाहती है और देश में किसानों की दशा सुधारने के लिए संकल्पित है।
विपक्ष इस मामले मे लगातार किसानों को गुमराह कर रहा है जबकि सच्चाई ये है कि यह बिल किसानों को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगा। किसान को अपनी फसल बेचने के कई विकल्प इस बिल के माध्यम से सरकार ने दिए हैं। अब वह अपनी फसल कहीं भी बेच सकता है और बिचौलिया की भूमिका महत्वपूर्ण नहीं रहेगी। राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि विपक्ष कह रहा है इस बिल से एमएसपी खत्म कर दी जाएगी जबकि इसके बाद सरकार ने एमएसपी में बढ़ोतरी की है । उन्होंने जोर देकर कहा कि एमएसपी थी, है और एमएसपी रहेगी।
इसको कोई खत्म नहीं करने जा रहा। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि सरकार चाहती है कि किसान अपनी भूमि को पूंजीपतियों को बेच दे, जबकि तथ्य यह है कि किसानों को इन विधेयकों में पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की गई है। किसानों की भूमि की बिक्री या गिरवी रखना पूर्णत: निषिद्ध है और किसानों की भूमि भी किसी भी तरह की रिकवरी से सुरक्षित है।
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि किसानों के लिए फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य के सुरक्षा जाल को बरकरार रखा गया है। सरकारी खरीद जारी रहेगी और इसका उदाहरण केंद्र सरकार द्वारा एमएसपी में कई गई बढ़ोतरी है। किसान खाद्य कंपनियों के साथ उत्पादन की बिक्री के लिए प्रत्यक्ष रूप से समझौता कर सकेंगे। किसी भी कारण से यदि किसान की फसल के मूल्य का भुगतान नहीं हो पाया तो कड़े जुमार्ने का भी प्रावधान इस विधेयक में रखा गया है।
उन्होंने कहा कि देश में अब हमारे किसानों के लिए एक प्रतिस्पर्धी व आधुनिक डिजिटल व्यापार का माध्यम तैयार होगा, जिससे हमारे मेहनतकश किसानों को मदद मिलेगी। वैश्विक बाजारों में कृषि उपज की आपूर्ति हेतु निजी क्षेत्र का निवेश आकर्षित करने के लिए यह विधेयक उत्प्रेरक का काम करेगा।
प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से सांसद प्रदीप चौधरी, पूर्व सांसद राघवलखनपाल शर्मा, विधायक देवेंद्र निम, बृजेश सिंह, कीरत सिंह, महापौर संजीव वालिया, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह सैनी, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, सहकारी बैंक चेयरमैन राजपाल सिंह, डीसीडीएफ चेयरमैन के के पुंडीर, पूर्व विधायक राजीव गुम्बर,मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग, विपिन चौधरी उपस्थित रहे।