जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने 6 नवंबर को अपनी बेटी को जन्म दिया था। इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई थी। बेटी के जन्म के कुछ दिन बाद अब आलिया ने अपनी पहली तस्वीर फैंस के साथ साझा की है। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने हाथ में मग पकड़ा हुआ है। इस मग पर लिखा है ‘मम्मा’ इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ये मैं हूं।” आलिया की इस क्यूट तस्वीर पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आलिया भट्ट के इस पोस्ट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं। हर कोई आलिया और रणबीर कपूर को बधाई दे रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “आपके खूबसूरत सफर के लिए प्रार्थना करूंगी।” वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “प्लीज हमें बेबी का फोटो दिखाओ, हम देखना चाहते हैं।” आलिया भट्ट का यह पोस्ट लोगों को खूब पसंद आ रहा है, इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि एक्ट्रेस के इस पोस्ट को अब तक साढ़े चार लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।