- खरखोदा केस में 24 घंटे में कार्रवाई नहीं तो एडीजी को घेरेंगे
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा कि खरखौदा क्षेत्र के खंडावली गांव के अशोक त्यागी के प्रकरण में जिस प्रकार समस्त तथ्यों और साक्ष्यों के आने के बाद भी अब तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है, वह घोर आपत्तिजनक है।
उन्होंने कहा कि जब इस मामले में पुष्टिकारक एवं विश्वसनीय साक्ष्य के माध्यम से पूरे तथ्य सामने आ चुके हैं, इसके बाद भी प्रकरण में पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई करने और निर्दोष के साथ न्याय करने की जगह जांच के नाम पर मामले को टाला जा रहा है, जो स्वीकार नहीं किया जायेगा।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यदि 24 घंटे के अंदर इस मामले में पुलिस द्वारा फर्जी फंसाए हुए व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाता है तथा उसे फर्जी फसाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल नहीं भेजा था तो आजाद अधिकार सेना इस मामले में पार्टी के पश्चिमी क्षेत्र प्रभारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में 30 सितंबर 2023 से एडीजी जोन कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते हर एडीजी का घेराव करेगी।