Thursday, December 5, 2024
- Advertisement -

चयन के लिए तीरंदाजों ने साधा निशाना

  • कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीरंदाजी प्रतियोगिता का सह ट्रायल
  • विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने लिया भाग

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता सह ट्रायल का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के तीरंदाजों ने भाग लिया और टीम में चयनित होने को अपना हुनर दिखाया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनके तनेजा ने किया। इसके पश्चात दिन भर बालक और बालिका वर्ग में तीरंदाजों ने निशाना साधा। प्रतियोगिता में इंडियन राउंड, कंपाउंड और रिकर्व इवेंट खेले गए। जिसमें करीब 280 तीरंदाजों ने हिस्सा लिया।

जिसमें प्रदेश के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल रहे। प्रतियोगिता में गाजियाबाद की अंतर्राष्ट्रीय तीरदांज साक्षी चौधरी और प्रवीण कुमार ने भी प्रदर्शन दिखाया। बता दें कि साक्षी वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन दिखाकर पदक हासिल कर चुकी हैं।

14 10

अक्टूबर में नेशनल प्रतियोगिता

झारखंड के जमशेदपुर में एक अक्टूबर से नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए टीम का चयन प्रतियोगिता के जरिए किया गया। जिला तीरंदाजी संघ के सचिव अनुज शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की पुरुष और महिला वर्ग टीम चयनित कर ली गई है।

शानदार रहा भारत का प्रदर्शन: सत्यदेव प्रसाद

कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंचे तीरंदाजी कोच सत्यदेव प्रसाद ने कहा कि ओलंपिक और पैरालंपिक में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा। भले ही पैरालंपिक में तीरदांजी में पदक नहीं मिल सका हो। लेकिन खिलाड़ियोें का प्रदर्शन अच्छा रहा।

दैनिक जनवाणी से विशेष बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी नेशनल प्रतियोगिता के लिए भी खिलाड़ी तैयार हैं। बता दें कि सत्यदेव प्रसाद पैरालंपिक खिलाड़ी विवेक चिकारा के भी कोच हैं। उन्होंने कहा कि चिकारा का प्रशिक्षण काल मात्र तीन साल का रहा है। ऐसे में पैरालंपिक जाकर उन्होंने वाकई लाजवाब पदर्शन किया है। अभी उनके पास काफी समय है और आगामी स्पर्धाओं में भी वह अच्छा करेंगे।

ये रहा परिणाम
कंपाउंड पुरुष वर्ग
प्रथम शेखर वैदवान, बागपत
द्वितीय हर्ष बालियान, मुजफ्फरनगर
तृतीय प्रवीण कुमार, गाजियाबाद
चतुर्थ मनीष दुबे, गाजीपुर
महिला वर्ग
प्रथम साक्षी चौधरी, गाजियाबाद
द्वितीय अंशु, गुरुकुल
तृतीय साक्षी वैदवान, बागपत
चतुर्थ आंचल राय, सोनभद्र
इंडियन राउंड पुरुष वर्ग
प्रथम अरविंद चौधरी, मथुरा
द्वितीय वासु सैनी, शामली
तृतीय अमित सरायवाल, मेरठ
चतुर्थ अरुण, गाजीपुर
महिला वर्ग
प्रथम चेष्टा, मथुरा
द्वितीय सुनीता भारद्वाज, वाराणसी
तृतीय प्रीति चौधरी, यूपी पुलिस
चतुर्थ काजल, बागपत
रिकर्व पुरुष वर्ग
प्रथम विश्वास, बरेली
द्वितीय आशीष, गाजीपुर
तृतीय मोनू कुमार, बागपत
चतुर्थ निशांत, गुरुकुल
महिला वर्ग
प्रथम अनिता, मेरठ
द्वितीय भावना, गाजिपुर
तृतीय माधु, बागपत
चतुर्थ कशिश, बदायुं

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

इस मशहूर अदाकारा की बहन ने किए डबल मर्डर!, पढ़िए पूरी मर्डर मिस्ट्री की हिस्ट्री!

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

आतंकवादियों ने किया सेना की पोस्ट पर बड़ा हमला, तलाश में जुटे सुरक्षाबल

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में...
spot_imgspot_img