Wednesday, April 17, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकरोड़ों के सोने-हीरे के जेवरात ले जाने वाला कारीगर गिरफ्तार

करोड़ों के सोने-हीरे के जेवरात ले जाने वाला कारीगर गिरफ्तार

- Advertisement -
  • ज्वेलरी और सोना बरामद, दूसरा आरोपी फरार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर के सराफा बाजार से करोड़ों रुपये कीमत की सोने हीरे चांदी की ज्वेलरी व लाखों का कैश ले जाने वाले कारीगर को पुलिस गिरफ्तार करके मेरठ ले आई। पुलिस ने आरोपी के पास से कीमती ज्वेलरी बरामद की है। पुलिस ने कारीगर को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

देहली गेट थाना क्षेत्र सराफा बाजार नील गली निवासी सफीकु ल्ल हसन के शोरूम से उनका मैनेजर चिरंजीत पुत्र लक्ष्मण बाग निवासी हुगली पश्चिम बंगाल और कारीगर देवाशीष 28 सितम्बर को करोड़ों रुपये का सोना और डायमंड के जेवरात व चांदी की ज्वेलरी व 20 लाख कैश लेकर फरार हो गये थे।

सर्राफ सफीकु ल्ल ने देहली गेट थाने पर दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। करोड़ों की चोरी होने की सूचना पर देहली गेट पुलिस ने उसके निवास स्थल थाना क्षेत्र और हुगली जिले की पुलिस को सूचित कर दिया था। हुगली जिले के स्थानीय लोगों की सूचना पर कोलकाता पुलिस ने उसे 29 सितम्बर को एक कमरे से गिरफ्तार किया था। जबकि उसका दूसरा साथी देवाशीष पहले ही फरार हो चुका था।

देहली गेट थाना पुलिस 30 सितम्बर को उसे लेने के लिए रवाना हुई। पुलिस फ्लाइट से कोलकाता पहुंची और चिरंजीत को हिरासत में ले लिया। पुलिस रविवार सुबह चिरंजीत को हिरासत में लेकर मेरठ पहुंची। पुलिस ने आरोपी के पास से 5628 ग्राम सोना व ज्वेलरी और डायमंडस बरामद किये हैं। जैसे ही सराफा के व्यापारियों को पता चला कि सोना लेकर फरार होने वाला देहली गेट थाने में है, तमाम पीड़ित व्यापारी थाने पर जमा हो गये।

व्यापारियों ने सर्राफ सफीकु ल्ल हसन से संपर्क कर अपना सोना वापस मांगा। जिसके बाद देहली गेट थाना पुलिस ने सर्राफ से पीड़ित व्यापारियों की सूची लेकर उनसे बातचीत की। रात तक व्यापारी अपना सोना और ज्वेलरी लेने के लिए पुलिस और सर्राफ के संपर्क में थे।

दोनों आरोपी मेरठ से टैक्सी करके हुए फरार

देहली गेट थाना इंस्पेक्टर ऋषिपाल ने बताया कि दोनों आरोपी चिरंजीत व देवाशीष मेरठ से एक किराये की कार करके सीधे लखनऊ पहुंचे। उसके बाद वे महाराष्टÑ पहुंचे फिर उसके बाद कोलकाता पहुंच गये।

सबसे पहले अपने गांव पहुंचे

चिरंजीत सबसे पहले थाना पोलबा जिला हुगली में अपने गांव दुबिर भेड़ी पहुंचा। चिरंजीत को गांव में देखकर परिजनों ने उसे बुरा भला कहा। पुलिस के डर से चिरंजीत ने अपने परिचित से संपर्क किया। वह हुगली में एक मकान किराये पर रहने के लिए ढूंढने लगा।

चूंकि हुगली और थाना पोलबा पुलिस को करोड़ों रुपये की ज्वेलरी चोरी होने की सूचना मेरठ पुलिस से मिल गई थी। स्थानीय लोगों को पता था कि मेरठ में करोड़ों का सोना चोरी करके कारीगर भागे हैं। जिसके बाद उसके ही एक परिचित ने पुलिस को सूचना करके उसे पकड़वा दिया। चिरंजीत ने बताया कि हुगली तक देवाशीष साथ था। लेकिन वहां जाने के बाद वह अलग हो गया था।

पुलिस सोने की मात्रा छिपाने में लगी रही

देहली गेट पुलिस और सर्राफ सफीकुल्ल सोना बरामद होने की मात्रा को छिपाते रहे। पुलिस ने मात्र पांच सौ ग्राम सोना बरामद होना बताया है। जबकि करोड़ों रुपये की कीमत का सोना व डायमंड आरोपी लेकर फरार हुए थे।

लाखों की चोरी का खुलासा

मेरठ: सिविल लाइन पुलिस ने गत दिनों साकेत स्थित एक घर में हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरों की तलाश के लिए दबिश दी है। गत दिनोें सिविल लाइन थाना क्षेत्र पॉश कालोनी साकेत में बदमाशों ने एक चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने घर से ज्वैलरी और कैश चोरी कर लिया था। पुलिस ने चोरी की वारदात का खुÑलासा करते हुए बदमाशों की पहचान की है। पुलिस संभावित स्थानों पर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश में जुटी है। संभावना है कि पुलिस बदमाशों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लेगी।

मोदीनगर से मोबाइल लूटकर भागे बदमाश पकड़े

मेरठ: शनिवार देर रात मोदीनगर से एक व्यक्ति का मोबाइल लूटकर भाग रहे बाइक सवार शराबी तीन युवकों को परतापुर पुलिस ने उस समय दबोच लिया जिस समय वह लूट का मोबाइल लेकर मेरठ बेचने आ रहे थे। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने एक बाइक और मोदीनगर से लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद किया है।

पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम बादल निवासी बड़ोद, मनीष निवासी मुरादनगर, दीपांशु निवासी मोदीनगर बताया है। रात भर पूछताछ के बाद पुलिस ने अभी किसी भी आरोपी पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया। रविवार दोपहर आरोपियों को छुड़ाने के लिए थाने में लोगों की कतार लगी रही, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।

बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूटा

मेरठ: सदर क्षेत्र रुड़की रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक से मोबाइल लूट लिया। युवक ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचा निकाल जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। सोफीपुर निवासी एक युवक शाम सात बजे रुड़की रोड पर कान पर मोबाइल लगाकर बात करता हुआ जा रहा था।

इस बीच पीछे से बाइक पर दो युवक आये और युवक के हाथ से मोबाइल छीन लिया। युवक ने एक बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने तमंचा निकाल लिया और युवक पर तान दिया। बाइक सवार बदमाश युवक को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। युवक ने पुलिस को सूचना दी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments