जनवाणी संवाददाता |
शामली: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने हरियाणा आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुर अंबेडकर के नेतृत्व में कार्यकर्ता बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट पर पहुंचें। उन्होंने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम निकिता शर्मा को सौंपा।
जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि गत 16 फरवरी को राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमिका पहाड़ी गांव से अपहरण करके गथित गौरक्षकों के द्वारा नासिर और जुनैद की निर्मम पिटाई की। उसके बाद उनकी गाड़ी हरियाणा के भिवानी इलाके में जिंदा जलाने की घटना को अंजाम दिया गया।
इस मामले में अब तक न तो आरोपी की गिरफ्तारी हुई, न ही सरकार ने पीड़ित परिवार को कोई मुआवजा व राहत प्रदान की। इस प्रकरण में आजाद समाज पार्टी ने 18 फरवरी को अपराधियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की थी, लेकिन राजस्थान व हरियाणा सरकार ने कोई ठोस कार्यवाही की, जिससे प्रतीत होता है कि इस घटना में पुलिस-प्रशासन और सफेदपोश नेताओं की मिली भगत है। उन्होंने नासिर व साजिद की हत्या एक षडयंत्र का हिस्सा प्रतीत होती है इसलिए इसकी सीबीआई जांच कराई जाए। पीड़ित परिवार को मुआवज वच सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही, अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।