Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliतीन माह की कार्ययोजना करें तैयार, भ्रष्टाचार नहीं बर्दाश्त: रविंद्र सिंह

तीन माह की कार्ययोजना करें तैयार, भ्रष्टाचार नहीं बर्दाश्त: रविंद्र सिंह

- Advertisement -
  • नवागत जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने पहली समीक्षा बैठक में कसे पेंच
  • कहा, सरकारी योजनाओं का पात्रों को प्राथमिता से दिया जाए लाभ

जनवाणी संवाददाता |

शामली: नवनियुक्त जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए स्वयं का परिचय देते हुए सभी विभाग वार अधिकारियों का परिचय एवं उनके विभाग में चल रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए आगामी 03 माह की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, विभागों के अधिकारी को कुछ नया क्या हो सकता है?

उसका भी आगामी बैठक से पूर्व प्लान रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को जनसमस्याओं एवं आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समय से करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी विभाग की अधिक संख्या में शिकायत मेरे पास आती हैं तो उसे कहीं ना कहीं लापरवाही सामने आएगी जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि अपेक्षा करता हूं कि जो भी निर्देश दिए गए हैं, उनका कड़ाई से पालन हो और उसके अनुसार कार्य हो। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम ने रोस्टर के अनुसार फील्ड विजिट और उसकी एक डिटेल रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को टारगेट के सापेक्ष लक्ष्य पूरा करने और जो भी स्कीम उनका लाभ दिया जाने के निर्देश दिए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments