- क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शादी की अफवाओं से हुई आथिया शेट्टी परेशान
- सोशल मीडिया पर स्टोरी पोस्ट करते हुए सभी को दिया करारा जवाब
डिजिटल फीचर डेस्क |
बॉलीवुड अदाकारा ‘आथिया शेट्टी’ बॉयफ्रेंड ‘केएल राहुल’ के साथ सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं होती है। अक्सर ये दोनों एक दूसरे के साथ दिखाई देते है। हाल ही में मीडिया में दोनों की शादी की अफवा की खूब चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है की ‘आथिया शेट्टी’ और क्रिकेटर ‘केएल राहुल’ तीन महीने में शादी के बंधन में बंधने वाले है। इन बातो की पुष्टि करते हुए ‘आथिया शेट्टी’ ने अपनी सोशल मीडिया पर स्टोरी डालते हुए इस बात पर अपना रेक्शन दिया है।
अथिया शेट्टी ने शादी की अफवाहों पर विराम लगाते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “उम्मीद करती हूं 3 महीनों में होने वाली इस शादी में मुझे भी इंवाइट किया जाएगा। एलओएल।” अथिया का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि अथिया शेट्टी के इस खुलासे के बाद फैन्स का दिल टूट गया है, क्योंकि फैन्स लंबे समय से अथिया और केएल राहुल की शादी का इंतजार कर रहे थे।
हाल ही में सुनील शेट्टी ने भी अथिया और केएल राहुल की शादी की खबरों को सिर्फ एक अफवाह ही बताया था। सुनील शेट्टी ने बताया की फिलहाल अथिया की शादी की कोई तैयारी नहीं चल रही है। बता दें कि अथिया और केएल राहुल करीब तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
अथिया और केएल राहुल को एकसार एक दूसरे के साथ देखा जाता है। माना जा रहा है की दोनों ने एक दूसरे के घरवालों से भी मिलकात की है। ऐसे में कहा जा रहा है की दोनों जल्दी ही शादी के बंधन में बंध सकते है।