Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand NewsRoorkeeशिक्षिका श्रीमती राखी दायमा को नवाचार परियोजना का राष्ट्रीय सम्मान

शिक्षिका श्रीमती राखी दायमा को नवाचार परियोजना का राष्ट्रीय सम्मान

- Advertisement -
  • केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 रुड़की की प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती राखी दायमा को सत्र 2021-22 का राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद ( एनसीईआरटी) द्वारा नवाचार परियोजना का राष्ट्रीय सम्मान दिया गया

जनवाणी संवाददाता |

रुड़की: केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, रूड़की की प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती राखी दायमा शिक्षण नवाचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हुई है | इनकी नवाचार परियोजना को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के नेशनल अवार्ड्स फॉर इनोवेटिव प्रैक्टिसेज एंड एक्सपेरिमेंट्स इन एजुकेशन फॉर स्कूल्स एंड टीचर्स एजुकेशन इंस्टीटयूसन 2021-22 से सम्मानित किया गया है |

यह संस्था शिक्षण के क्षेत्र में नवाचार, तकनीक, निष्ठां एवं समर्पण के साथ कार्य करने वालों शिक्षकों को उनके बेहतरीन कार्य के लिए हर वर्ष नए प्रोजेक्ट्स का चयन कर उनको सम्मानित करता है |इसी कड़ी में इस विद्यालय की प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती राखी दायमा का प्रोजेक्ट चयनित हुआ है | इनके प्रोजेक्ट का विषय है : – अन्य विषयों का पर्यावरण अध्ययन के साथ एकीकरण ( इंटीग्रेशन ऑफ़ अदर सब्जेक्ट्स विद ईवीएस). इस प्रोजेक्ट के कार्यान्यवन का मूल्यांकन एनसीईआरटी द्वारा किया गया | इसी कड़ी में श्रीमती राखी दायमा के प्रोजेक्ट को NCERT द्वारा राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है जो कि इस शिक्षिका के नवाचार प्रयोग को एक अलग पहचान देता है ।

शिक्षिका श्रीमती राखी दायमा की इस उपलब्धि पर पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित है | प्राचार्य वी के त्यागी ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि हमारा विद्यालय शिक्षकों को अपने शिक्षण में तकनीक और नवाचार के लिए हमेशा प्रोत्साहित करता है । इस तरह से शिक्षिका के प्रोजेक्ट का एक सरकारी सम्मानित उच्च संस्था NCERT द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना दूसरे शिक्षकों को भी इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करता है । प्राचार्य वी के त्यागी ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की । उप प्राचार्या श्रीमती अंजू सिंह ने बताया कि उसकी इस उपलब्धि पर पूरा विद्यालय परिवार हर्षित है ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments