Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutताक-झांक का विरोध करने पर हमला, पथराव

ताक-झांक का विरोध करने पर हमला, पथराव

- Advertisement -
  • लू बक्सर में महिला और पुरुषों से मारपीट, घर के दरवाजे और सामान तोड़ा, पथराव से अफरा-तफरी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: घर में ताक-झांक का विरोध करने पर आरोपियों ने घर पर हमला बोल दिया। महिला और पुरुषों से मारपीट की। घर के दरवाजे और सामान तोड़ दिया। पथराव से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घायलों का उपचार कराया। दो युवकों को हिरासत में ले लिया है।

भावनपुर थाना क्षेत्र के लू बक्सर निवासी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पड़ोस में ही ठाकुर बिरादरी के घर हैं। वहां से युवक उनके घर में ताक-झांक करते हैं। विरोध करने पर धमकी दी जाती है। चार दिन पहले उन्होंने इसकी शिकायत एसएसपी और थाने में की थी। रविवार को युवक फिर से वहीं हरकत कर रहे थे। उन्होंने मना किया तो गाली-गलौज शुरू कर दी। फोन कर साथियों को बुला लिया।

12 2

25-30 युवकों ने उनके घर पर आकर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से उनको और घर की महिलाओं के साथ पीटकर करते हुए घर के दरवाजे भी तोड़ डाले। आसपास के लोगों ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनसे भी हाथापाई की। आधे घंटे तक आतंकित किया। पुलिस ने सुरेंद्र और अन्य का उपचार कराया। पीड़ित ने भूपेंद्र, गिरिराज, भगत सिंह, राम सिंह, सुमित, अरुण और विशाल समेत 20 से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। दो युवकों को हिरासत में भी लिया गया है।

चार साल पहले छोड़ दिया था गांव

पीड़ित सुरेंद्र ने बताया कि घर में झांकने का मामला नया नहीं है। करीब चार साल पहले भी युवक उनके घर में ताक-झांक करते थे। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते थे। विवाद से बचने के लिए ही वह घर छोड़कर चले गए थे। करीब नौ माह पहले ही गांव में लौटे हैं। अब फिर से वहीं हरकत शुरू हो गई है। उन्होंने रविवार को विरोध किया तो हमला कर दिया। युवकों ने महिलाओं से कुंडल और जेवर भी छीन लिए है।

सीमा विवाद में उलझी पुलिस, बदमाश मारपीट कर फरार

गोला कुंआ मार्केट में बाइक सवार तीन युवकों के दुकानदारों व राहगीरों के साथ मारपीट करने की सूचना पर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस सीमा विवाद को लेकर आपस में उलझ गई। जिसका फायदा उठाकर बाइक सवार हमलावर मौका देखकर फरार हो गए। पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज व्यापारियों ने वहां हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। जिसके बाद सीओ कोतवाली मौके पर पहुंचे और दुकानदारों को समझाकर मामला शांत कराया।

गौरतलब है कि रविवार शाम को नशे में धुत बाइक सवार तीन युवक गोला कुंआ पहुंचे। जहां पर उन्होंने बिना किसी वजह के एक राहगीर को पीटना शुरू कर दिया। राहगीर ने शोर मचाया तो आसपास के दुकानदार राहगीर को बचाने पहुंचे। दुकानदारों ने बाइक सवारों का विरोध करते हुए मारपीट का कारण पूछा तो उन्होंने दुकानदारों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। बाजार में मारपीट की सूचना मिलते ही लिसाड़ी गेट व कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

लेकिन, दोनों थानों की पुलिस सीमा विवाद को लेकर आपस में उलझ गई और व्यापारियों से मामले की जानकारी किए बिना ही वापस लौट गई। जिसके बाद व्यापारी आक्रोशित हो गए हो नारेबाजी करते हुए रोड जाम कर दिया। जिसके बाद सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया मौके पर पहुंचे और किसी तरह व्यापारियों को समझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद सीओ ने लिसाड़ी गेट पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments