जनवाणी संवाददाता |
शामली: शहर के मोहल्ला नौकुआ रोड पर मकान विवाद का लेकर एक व्यक्ति ने पहले अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति का पकड़ने का प्रयास किया तो उसने ब्लेड से हाथ की नसें काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
शामली शहर के नौकुआ रोड निवासी शकील अहमद का मकान बाहर की तरफ रोड पर है जोकि निर्माणाधीन है। वहीं रहीस का मकान अंदर की तरफ है। शकील का मकान वर्षों से जर्जर हालत में था जिसे अब वह निर्माण कर बना रहा है। रहीस का आरोप है कि उक्त दीवारें आदि साझे की हैं।
जिसके चलते ही उन्होंने बाहर की तरफ खिड़की लगा रखी हैं। रविवार को शकील ने लिंटर डालने के लिए रहीस को अपनी खिड़की बंद करने को कहा तो रहीस तनाव में आ गया और उसने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए खुद के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगने का प्रयास करते हुए हंगामा किया।
सूचना पर पुलिस भी पहुंची और किसी तरह रहीस के हाथ से माचिस छीन ली लेकिन इस दौरान ही रहीस ने ब्लेड से अपने हाथ की नसें काट ली। आनन-फानन में रहीस को शामली सीएचसी में भर्ती कराया गया है।