- सम्राट पृथ्वीराज चौहान पीजी कालेज में हुई मेहंदी प्रतियोगिता
मुख्य संवाददाता |
बागपत: नगर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान पीजी कालेज में मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने आकर्षक मेहंदी रचाई। जिसमें काजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान पीजी कालेज में साहित्यक सांस्कृतिक परिषद द्वारा करवा चौथ की पूर्व संध्या पर कला विभाग में डॉ. सुनील चौहान के नेतृत्व में बीए, बीकॉम, एमकॉम, बीएससी की छात्राओं की मेहंदी प्रतियोगिता हुई। छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक मेहंदी रचाई।
प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा काजल ने प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ईशू ने द्वितीय, फेमिदा व रितिका त्यागी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर दिनेश प्रधान, प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार, डॉ. बबली, डॉ. पूनम चौहान, डॉ. सुनील चौहान, डॉ. अरविंद वर्मा, सीमा तोमर, डॉ. उमलेश आदि मौजूद रहे।