- खट्टा प्रहलादपुर गांव में आईटीआई कालेज का 9 नवंबर को होगा शिलान्यास एवं भूमि पूजन समारोह
मुख्य संवाददाता |
बागपत: खट्टा प्रहलादपुर में 9 नवंबर को होने वाले आईटीआई कालेज के शिलान्यास एवं भूमि पूजन समारोह में पहुंचने के लिए भाजपाइयों ने ताकत झोंक दी है। सांसद प्रतिनिधि ठाकुर प्रदीप सिंह ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से समारोह को सफल बनाने की अपील की है।
खट्टा प्रहलादपुर गांव में मंगलवार को टिंकू उर्फ पवन चौधरी के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सांसद प्रतिनिधि ठाकुर प्रदीप सिंह ने ग्रामीणों को 9 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गांव में बनने वाली आईटीआई का शिलान्यास एवं पूजन कार्यक्रम 9 नवंबर को सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा।
समारोह में मुख्य अतिथि कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश में विकास की गंगा बहाई जा रही है। शिक्षा के क्षेत्र में भी कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
खट्टा में आईटीआई बनने से क्षेत्र के युवाओं को दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने ग्रामीणों से समारोह को सफल बनाने की अपील की है। इस अवसर पर डॉ. फूल सिंह, लवकुश दाहिमा, विजय सिंह, नरेंद्र, राकेश, मनोज, डॉ. नरेश, राजू प्रधान, योगेश, अमरदीप, संजय मेवला, रविंद्र गढ़ी, रामनिवास डौला, अजय डौला, वीरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।