Saturday, April 19, 2025
- Advertisement -

जनवरी माह में होगी सिटी बसों की नीलामी

  • अवधि पार कर चुकी 118 बसों की नीलामी प्रक्रिया जल्द होगी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सुप्रीम कोर्ट एवं एनजीटी के आदेशों के बार मेरठ सिटी बसों की नीलामी प्रक्रिया जनवरी माह की जाएगी। जिसके बाद शहर को नई बसें दी जाएंगी। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट कोर्ट और एनजीटी ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली एनसीआर में 10 साल से पुरानी डीजल और 15 साल से पुरानी पेट्रोल की गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।

इसी वजह से अवधी पूरी कर चुकी सिटी रोडवेज की बसें गांधी आश्रम एवं सोहराब गेट स्टैंड पर खड़े-खड़े धूल फांक रही हैं। क्योंकि कोविड-19 के कारण इनकी नीलामी प्रक्रिया नहीं हो पाई है। ऐेसे में जनवरी के प्रथम सप्ताह में नीलामी प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

2009 में मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट की बसों का शुरू हुआ था संचालन

मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज द्वारा चलाई जा रही बसों का संचालन वर्ष 2009 में शुरू हुआ था। तभी से जेएनएनयूआरएम की सिटी बसें सड़कों पर दौड़ाई जा रही हैं, लेकिन फिलहाल कुल 118 सिटी बसें अपनी अवधी पूरी कर चुकी हैं।

इसलिए इन्हें एनसीआर में नहीं दौड़ाया जा सकता है। इसके लिए अनुमोदन प्रेषित किया गया है। बताते चलें कि इन दिनों शहर में सिर्फ आठ वॉल्वों बसें ही चलाई जा रही हैं।

इस संबंध में एमडी विजय कुमार का कहना है कि अवधि पूरी कर चुकी सिटी बसों की नीलामी के लिए अनुमोदन किया गया है। जनवरी माह में नीलामी प्रक्रिया होने की संभावना है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Earthquake: अफगानिस्तान से लेकर Delhi-NCR तक महसूस हुए भूकंप के तेज झटके,5.8 रही तीव्रता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: आज शनिवार को अफगानिस्तान में...
spot_imgspot_img