Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
Homeसंवादसिनेवाणी‘आनंद’ के रीमेक में आयुष्मान खुराना?

‘आनंद’ के रीमेक में आयुष्मान खुराना?

- Advertisement -

CINEWANI 1


1971 में आई ऋषिकेश मुखर्जी निर्देशित क्लासिक फिल्म ‘आनंद’ का रीमेक बन रहा है। फिलहाल तय नहीं है कि फिल्म में राजेश खन्ना ने आनंद सहगल का जो किरदार निभाया था, उसे इस रीमेक में कौन करेगा। लेकिन फिल्म के प्रोडयूसर समीर सिप्पी के डैडी राज सिप्पी को लगता है कि आयुष्मान खुराना राजेश खन्ना द्वारा निभाये गए उस रोल को एकदम परफेक्ट रूप दे सकते हैं। हालांकि राज सिप्पी का कहना है कि इस रीमेक को उनका बेटा समीर प्रोडयूस कर रहा है, इसलिए फिल्म से जुड़े सारे फैसले वही लेगा। वो तो बस एक पिता के रूप में सिर्फ उसे गाइड करते रहेंगे। चूंकि राज सिप्पी अपनी ख्वाहिश जता चुके हैं, इसलिए आयुष्मान खुराना का नाम लिस्ट में टॉप पर माना जा रहा है।

आयुष्मान खुराना की फिल्में आज की जनरेशन को खूब लुभा रही हैं। बॉक्स आॅफिस पर भी वह दूसरे बड़े स्टार्स की फिल्मों के मुकाबले कमाल कर रही हैं। हर किसी को आयुष्मान की फिल्में और काम पसंद आ रहा है। वह जिस तरह के अनोखे सब्जेक्ट वाली फिल्में कर रहे हैं वह वाकई काबिले तारीफ है। एक एक्टर के रूप में उनका कोई जवाब नहीं है। वैसे वर्तमान परिस्थितियों में किसी पुरानी क्लासिक का रीमेक बनाना सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण माना जाता है। सबसे बड़ी चुनौती तो यही होती है कि फिल्म को पुरानी से बेहतर नहीं तो कम से कम उस जैसा तो उसे बनाया ही जाए। साउथ की फिल्मों के रीमेक तो खूब चल रहे हैं, लेकिन पुरानी बॉलीवुड की कल्ट और क्लासिक फिल्मों के रीमेक को उतना पसंद नहीं किया जाता। इसकी एक वजह यह भी है कि आज की नई जनरेशन पुरानी कल्ट फिल्मों को ढूंढ ढूंढ कर देख चुकी है। इस कारण वे उन फिल्मों के बारे में सारी मालुमात रखते हैं।

आयुष्मान खुराना ने अपने ब्रांड के सिनेमा के जरिए अपनी बातों को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाते हुए उन्हें एंटरटेन करने की कोशिश की है। आयुष्मान खुराना की फिल्मों में लोगों को जोड़ने वाली कहानियां ही दिखाई जाती रही हैं। उन्होंने हमेशा इस तरह के सब्जेक्ट चुने हैं, जो लोगों को एकजुट करते हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में ‘अनेक’ और ‘डॉक्टर जी’ भी शामिल हैं। आयुष्मान खुराना कुछ दिन पहले ही लंदन से ‘एन एक्शन हीरो’ की शूटिंग पूरी कर लौटे हैं। इस फिल्म में पहली बार वह एक्शन किरदार निभा रहे हैं। उन्हें यकीन है कि इस फिल्म को भी समाज के हर वर्ग का समर्थन मिलेगा। ‘आनंद’ के रीमेक में राजेश खन्ना वाला किरदार चाहे कोई भी करे लेकिन यह तय है कि शायद ही कोई अब राजेश खन्ना के जैसा चार्म पैदा कर पाएगा। आयुष्मान खुराना का कहना है कि राजेश खन्ना की हीरोइज्म को पर्दे पर उतारना बेहद मुश्किल होगा लेकिन उन्हें अवसर मिला तो वो इसकी कोशिश अवश्य करेंगे।


janwani address 8

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments