Thursday, November 30, 2023
HomeNational Newsनिकाय चुनाव के चलते पुलिस कर्मियों के अवकाश पर लगी रोक

निकाय चुनाव के चलते पुलिस कर्मियों के अवकाश पर लगी रोक

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में पुलिस कर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। यह रोक आने वाले चुनावों को देखते हुए लगाई गई है।

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा के उप चुनाव हैं।

इसके अलावा निकाय चुनावों के लिए भी जल्द तिथि घोषित होने की उम्मीद है। ऐसे में पुलिस कर्मियों के अवकाश पर रोक लगाई जाती है।

किसी विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश स्वीकृत किए जाएंगे। इस संबंध में एडीजी ने डीजीपी के अनुमोदन से सभी अफसरों को पत्र भेजा गया है।

- Advertisement -

Recent Comments