जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगल में लगातार हिंसा की खबर आ रही है। गुरुवार को नंदीग्राम में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता ने खुदकुशी कर ली है। जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता ने खुदकुशी कर ली है। बता दें कि आज ही नंदीग्राम समेत कुल 30 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।
भाजपा कार्यकर्ता ने की आत्महत्या
पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता के आत्महत्या करने की खबरें सामने आ रही हैं। भाजपा का आरोप है कि कार्यकर्ता ने टीएमसी के दबाव में यह कदम उठाया।
सुबह 11 बजे तक 29.27 फीसदी मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक बंगाल में 29.27 फीसदी मतदान हो चुका है। राज्य में कुछ जगहों पर हिंसा की खबरें मिली हैं।
21.71% and 29.27% voter turnout recorded till 11.17 am in the second phase of polling in Assam and West Bengal, respectively: Election Commission of India pic.twitter.com/KK0lyGBTr0
— ANI (@ANI) April 1, 2021
भाजपा नेता तन्मय घोष की गाड़ी में तोड़फोड़
बंगाल के केशपुर में बूथ नंबर 173 पर महिला पोलिंग एजेंट को पीटने का मामला सामने आया है। इस घटना को अंजाम देने का आरोप टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर लगाया गया है।
WB: A woman polling agent of BJP at booth no.173 in Keshpur beaten up allegedly by TMC workers today. Local BJP leader Tanmay Ghosh's car vandalised
Free&fair polls not being conducted here as TMC causing violence.Central forces inactive:BJP candidate from Keshpur assembly seat pic.twitter.com/isI84YUEFH
— ANI (@ANI) April 1, 2021
इस दौरान भाजपा के स्थानीय नेता तन्मय घोष की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। उनका कहना है कि टीएमसी हिंसा भड़का रही है, जिससे चुनाव शांतिपूर्ण नहीं हो रहे हैं। केशपुर से भाजपा प्रत्याशी ने केंद्रीय सुरक्षा बलों पर सक्रिय नहीं होने का आरोप भी लगाया।
माकपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल के घटल में गुरुवार को माकपा कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ता उन्हें रास्ते में रोक रहे हैं और वोट नहीं डालने दे रहे। मामले की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और माकपा कार्यकर्ताओं को शांत कराया।
West Bengal: CPIM workers agitated at Ghatal today, alleged that they were being stopped by TMC workers as they were on their way to cast their vote
Later, security forces reached the spot and removed the road blockade pic.twitter.com/pZvC8BQMxz
— ANI (@ANI) April 1, 2021
पुलिस हिरासत में भाजपा के मंडल अध्यक्ष
डेबरा में पोलिंग बूथ पर हुए बवाल के बाद पुलिस ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह को हिरासत में ले लिया है।
डेबरा में पोलिंग बूथ पर बवाल
पश्चिम बंगाल के डेबरा में मतदान केंद्र पर बवाल होने की सूचना है। हालांकि, सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद हैं। मतदाताओं का कहना है कि राजनीतिक दलों ने बाहर से अपने गुंडे बुला रखे हैं। हम तो स्थानीय लोग हैं। हम शांतिभंग क्यों करेंगे। भाजपा प्रत्याशी बाहर से लोगों को लेकर आई हैं और अब इसे मुद्दा बना रही हैं।
West Bengal: Police detain Mohan Singh, BJP's Mandal President of Debra
A ruckus erupted near a polling booth in the Debra assembly constituency today as polling is underway in the second phase of assembly elections
— ANI (@ANI) April 1, 2021
आरोप-प्रत्यारोप के बीच जोरदार मतदान
पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच चुनाव आयोग ने सुबह 9 बजे तक 13.14 फीसदी मतदान होने की जानकारी दी है।
विकास का इंतजार कर रहे बंगाल के लोग: भाजपा प्रत्याशी
खड्गपुर सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हिरेन चटर्जी ने अपना वोट डाल दिया है। उन्होंने कहा कि बंगाल के विकास चाहते हैं। हमें सुपरस्पेशिएलिटी अस्पताल और महिला कॉलेज की जरूरत है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से मतदान करने की अपील की।
West Bengal | The people here want development. We need a super speciality hospital and a women's college here. A large number of people have come out to cast their vote today: Hiron Chatterjee, actor and BJP candidate from Kharagpur Sadar assembly constituency, pic.twitter.com/qg2Vc2fOkB
— ANI (@ANI) April 1, 2021
बंगाल चुनाव: भाजपा प्रत्याशी ने लगाया बड़ा आरोप
डेबरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भारती घोष ने आरोप लगाया है कि टीएमसी के 150 गुंडों ने उनके पोलिंग एजेंट को घेर लिया। साथ ही, मतदान केंद्र पर नहीं जाने दिया।
West Bengal | In Nowpara, booth no. 22, Anchal-1, my polling agent has been surrounded by 150 TMC goons. He hasn't been allowed to enter the polling booth. In Barunia, voters being threatened and shown the TMC symbol: Bharti Ghosh, BJP candidate from Debra constituency pic.twitter.com/wi12zrgq3J
— ANI (@ANI) April 1, 2021
बंगाल चुनाव: दूसरे चरण में 152 पुरुष और 19 महिला प्रत्याशी
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में कुल 191 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 152 पुरुष उम्मीदवार हैं, जबकि 19 प्रत्याशी महिलाएं हैं।
बंगाल चुनाव: प्रधानमंत्री मोदी ने की भारी संख्या में मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत बृहस्पतिवार को हो रहे मतदान में लोगों से भारी संख्या में भाग लेकर लोकतंत्र के इस उत्सव को मजबूत करने की अपील की।
Yesterday, the entire state of Assam saw in a video how the identity of Assam, the symbol of the hardwork of the women of Assam 'Gamosa' was insulted publicly. Everyone who loves Assam is hurt and angry after seeing those pictures: PM Modi in Kokrajhar#AssamAssemblyPolls pic.twitter.com/68SLEx7utY
— ANI (@ANI) April 1, 2021
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘असम चुनाव में आज दूसरे चरण के तहत मतदान हो रहा है। सभी योग्य मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के इस उत्सव को मजबूत बनाएं।’’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने बंगाल के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की।