Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBijnorबिजनौर नगर में घूमने को नि:शुल्क मिलेंगी साइकिल

बिजनौर नगर में घूमने को नि:शुल्क मिलेंगी साइकिल

- Advertisement -
  • लॉकडाउन में आए श्रमिकों की साइकिलों का होगा इस्तेमाल
  • नगर के दस चौराहों पर बनाए गए स्टैंड
  • हर बुधवार को सरकारी अफसर व कर्मी भी साइकिलों से आएंगे दफ्तर

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: अब एक ओर बिजनौर सिटी का प्रदूषण भी कम होगा और दूसरी ओर नगर के लोग अपनी सेहत भी ठीक कर सकेंगे और जाम से भी मुक्ति मिलेगी। इसके लिए जिले वासियों को नगर में आने जाने के लिए साइकिल उपलब्ध हो सकेंगी। इन साइकिलों को खड़ा करने के लिए नगर में दस स्टैंड भी बना दिए गए। उधर अब सरकारी अफसर व कर्मी भी साइकिल से बुधवार को अपने दफ्तर आएंगे।

76

जनपद बिजनौर में लॉकडाउन के समय हजारों की संख्या में श्रमिकों की साइकिलों को इंदिरा बाल भवन में खड़ा कराकर उन्हे बसों से भेजने का इंतजाम किया गया था। साइकिलों की संख्या हजारों में थी। लॉकडाउन खुलने के बाद कुछ श्रमिक अपनी साइकिल लेकर चले गए और ही कुछ को साइकिलों का पैसा उनके अकांउटों में भेज दिया गया। इसके अलावा काफी संख्या में साइकिल इंदिरा बाल भवन में खड़ी रह गई।

अब एसडीएम विक्रमादित्य मलिक ने बाइक आफ बिजनौर के नाम एक प्रोजेक्ट तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत साइकिलों को इस्तेमाल करने की योजना बनाई। इसमें अब नगर में कहीं भी जिलेवासी अपनी आईडी दिखाकर इन साइकिल का इस्तेमाल कर सकेगे। नगर में दस मुख्य चौराहों पर साइकिल स्टैंड भी बना दिए गए।

75

इनमें नगर पालिका, एसपी कार्यालय, तहसील गेट सहित शास्त्री चौक आदि पर साइकिल मिल सकेगी। पहले महीने यह सुविधा नि:शुल्क होगी। इसके बाद पांच से दस रुपये प्रति साइकिल चार्ज भी लिया जाएगा। उधर डीएम रमाकांत पांडेय ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को सरकारी कर्मी व अफसर भी अपनी मर्जी से साइकिल से अपने अपने दफ्तर आएंगे। इससे जाम और और प्रदूषण भी शहर में कम होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments