Tuesday, November 28, 2023
HomeJammu And Kashmir Newsजम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ा हादसा, 7 लोगों की मौत, कई घायल

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ा हादसा, 7 लोगों की मौत, कई घायल

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज बुधवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ा सड़क हादसा होने की खबर मिली है। यहां डांगडुरु डैम पर काम पर मजदूरों को ले जा रही क्रूजर गाड़ी पलट गई। जिसमें 7 लोगों की मौत बताई जा रही है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

किश्तवाड़ पुलिस के मुताबिक, ये हादसा डांगदुरु पावर प्रोजेक्ट के पास हुआ। इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे मजदूरों का ला रही क्रूजर गाड़ी पलट गई। इस हादसे में 7 लोगों के मरने की खबर है। जबकि कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव अभियान जारी है।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा अभी-अभी डीसी किश्तवाड़ डॉ. देवांश यादव से डांगदुरु बांध स्थल पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे के बारे में बात की। इस हादसे में कई लोगों के मरने की खबर है। घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ या जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है। जरूरत के मुताबिक हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।

- Advertisement -

Recent Comments