Thursday, November 30, 2023
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurट्रैक्टर ट्रॉली में बाइक टकराई बाइक सवार की हालत गंभीर

ट्रैक्टर ट्रॉली में बाइक टकराई बाइक सवार की हालत गंभीर

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

तल्हेड़ी बुजुर्ग: तल्हेड़ी हाईवे पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में अनियंत्रित होकर बाइक टकराई,बाइक सवार की हालत गंभीर,पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों यूवकों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक केंद्र भिजवाया।

प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार बुधवार को संदीप पुत्र राजकुमार और मोनू पुत्र जसवीर निवासी पाहसु थाना रामपुर मनिहार अपनी सुपर स्प्लेंडर गाड़ी संख्या UP 11 BP 1688 पर सवार होकर गांव पाहसु से देवबंद जा रहे थे।जैसे ही वह तल्हेड़ी बुजुर्ग बस अड्डे पर पहुंचे तो, लोहे के गाटरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई।टक्कर लगते ही बाइक सवार दोनों युवक लहूलुहान हो गए और बाइक चला रहे संदीप को गंभीर चोट होने के कारण वह सड़क पर ही बेसुध पड़ा रहा,घटना को देख कर आसपास के दुकानदार घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े तथा घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई जिसका फायदा उठाकर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया, घटना की सूचना पुलिस को दी और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा गंभीर अवस्था में पड़े संदीप और मोनू को एंबुलेंस के माध्यम से नागल सामुदायिक केंद्र भिजवाया गया।

- Advertisement -

Recent Comments