जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: भूमिया पुल से दवाई लेकर लौट रही महिला सबिया से दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। महिला ने बदमाशों का पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया मगर, बदमाश चकमा देकर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली निवासी सबिया पत्नी अमन गुरूवार को भूमिया पुल से दवाई लेकर वापस घर लौट रही थी। लिसाड़ी गेट चौराहे के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला से मोबाइल झपट लिया और फरार हो गए।
महिला ने बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश चकमा देकर फरार हो गए। पीड़िता महिला ने लिसाड़ी गेट थाने पहुंचकर शिकायत की है। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है मुकदमा दर्ज किया जा रहा है बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।