जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मवाना थाना क्षेत्र में मेरठ रोड स्थित मवाना खुर्द में बाइक को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक में आग लग गई। जिससे बाइक जलकर खाक हो गई। वहीं, मसूरी निवासी बाइक सवार घायल हो गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मसूरी निवासी आकाश गुरुवार को मवाना से अपने गांव मसूरी लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से सेंट्रो कार ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गए। टक्कर लगने से बाइक गिर गई और उसमें आग लग गई। उसने किसी प्रकार अपनी जान बचाई। लेकिन बाइक पर आगे रखा उसका बैग जिसमें उसका जरूरी सामान था जलकर खाक हो गया। वही इंचौली पुलिस टक्कर मार कर जा रही सेंट्रो कर के चालक को पकड़ लिया गया। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।