Sunday, July 13, 2025
- Advertisement -

हमलावरों की गिरफ्तारी नही होने पर भाजपाइयों ने कोतवाली घेरी

  • जिला पंचायत सदस्य मारपीट प्रकरण में हमलावरों की गिरफ्तारी नही होने पर भाजपाइयों में आक्रोश

जनवाणी संवाददाता |

खतौली: भाजपा जिला पंचायत सदस्य के साथ एक सम्प्रदाय के युवको द्वारा मारपीट और अभद्रता करने के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार न करने पर भाजपा नेताओं ने पुलिस के प्रति आक्रोश व्यक्त करते सोमवार को कोतवाली पर पहुच कर कोतवाल का घेराव कर कार्यवाही न करने पर रोष व्यक्त किया। इस दौरान पुलिस और भाजपा नेताओं के बीच नोक झोक भी हुई। जिसके बाद कोतवाल ने भाजपाइयों को जल्द हमलावर युवकों को गिरफ्तार करने का आश्वाशन दिया है।

बता दे रतनपुरी क्षेत्र के गांव मोहम्मद पुर लोहड्डा निवासी मनोज वार्ड 29 से भाजपा के जिला पंचायत सदस्य है। विगत रविवार को मनोज खतौली के बड़ा बाजार से घर का सामान खरीद कर स्कूटी पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही मनोज स्कूटी लेकर ढाकन चौक के समीप पहुचें तभी रास्ते में पपीता बेच रहे ठेली वालों एक समुदाय के पिता पुत्र को मनोज ने रास्ता छोड़कर साइड में लगाने की बात कही, जिस पर ठेले वाला बिफर गया।

उसने जिला पंचायत सदस्य से अभृता करनी शुरू कर दी थी, कुछ ही देर में ठेले वाले के और साथी मौके पर आ गये। और मनोज से अभृता और मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद भाजपा नेताओं ने ढाकन चौक पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज कराते हुए जमकर हंगामा कर उक्त लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। पुलिस ने मनोज की तहरीर लेने के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।

सोमवार को दर्जनो भाजपा नेताओं और नगर अध्यक्ष अमित जैन के नेतृव में जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार ने कोतवाली पर पहुच कोतवाल यशपाल सिंह का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी न करने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। जहॉ कोतवाल और भाजपा नेताओं के बीच जमकर नोक झोक भी हुई।

जिसके बाद कोतवाल ने भाजपा नेताओं को शान्त कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही मगर आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज करने का भाजपा नेताओं ने विरोध करते हुए कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजने की मांग की। कोतवाल के आश्वासन के बाद भाजपा नेता शांत हुए, घेराव करने वालो में ऋषभ जैन युवा मोर्चा महामंत्री,, गुरुदत्त अरोरा, मनोज सैनी, पंकज राजपूत, विनोद राजपूत, आदेश मोतला, रोहित मित्तल, श्याम रहेजा, सुमित रहेजा आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Automobiles: Bajaj ने बंद की Pulsar N150 बाइक, Launch के एक साल के अंदर ही लिया बड़ा फैसला

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img