जनवाणी ब्यूरो |
हरिद्वार: बिहार के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में भारतीय जनता पार्टी की विजय सुनिश्चित होने और मध्य प्रदेश,गुजरात व उत्तर प्रदेश के उप चुनाव में सर्वाधिक सीटें जीतने पर भाजपा मंडल हरिद्वार के कार्यकर्ताओं ने दूधाधारी चौक पर एक दूसरे को मिठाई खिलाई और आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आज बिहार की जनता ने एक बार फिर से यह सिद्ध कर दिया है कि वह पीएम मोदी का सुशासन और नीतीश कुमार की ईमानदारी को अपना जनादेश देती है। वहीं मध्यप्रदेश के उपचुनाव में भी वहां की जनता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में अपनी आस्था व्यक्त की है । भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित दल है।
सुशासन और अंत्योदय के सिद्धांत को लेकर जिस प्रकार पार्टी पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है । उस पर एक बार फिर देश की जनता ने मोहर लगाई है । उन्होंने कहा बिहार,मध्य प्रदेश, गुजरात,मणिपुर और उत्तर प्रदेश के इन चुनाव परिणामों की पुनरावृति उत्तराखंड में भी 2022 में होगी।
आज के आतिशबाजी कार्यक्रम में मंडल महामंत्री तरुण नय्यर, मंडल उपाध्यक्ष भास्कर जोशी, भाजयुमो महामंत्री चंद्रकांत पांडे ,उपाध्यक्ष दिनेश पांडे ,मंडल मीडिया प्रभारी विकल राठी, इष्टदेव सोनी, सुंदर शर्मा, संतोष पांडे, प्रेम राणा और सूर्य प्रकाश शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वहीं दूसरी ओर भाजपा की जिला मंत्री अनामिका शर्मा ने कहा है कि बिहार के चुनाव परिणामों के साथ ही विभिन्न प्रांतों में हुए उपचुनाव के रिजल्ट ने बता दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र और समाज के लिए समर्पित है उनकी नीतियों से खुश होकर जनता ने एनडीए और भाजपा के प्रत्याशियों को जिताया है।