- प्रदेश की 80 सीटों पर जीतेगी भाजपा: भूपेंद्र चौधरी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: वेस्ट यूपी में भाजपा के दिग्गज नेताओं की रणनीतिक जमघट ने यह जता दिया है कि प्लॉनिंग के मामले में इनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। बेहद शालीन धीर और गंभीर दिख रहे भाजपाई आज प्रशिक्षण वर्ग के पहले दिन तल्लीनता से अपने नेताओं के निर्देश को जहां सुनते रहे तो वहीं जमीनी स्तर पर कैसे मिशन-2024 को अंजाम देना है की रणनीति पर काम करने पर चर्चा की। इससे खास अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा 2024 के मुकाबले को हल्के में नहीं ले रही है बल्कि बड़े पैमाने पर अंदरखाने तैयारी में जुटी हुई है।
बता दें कि आज गुरूवार को दो दिवसीय 28 व 29 सितंबर नगर निगम पार्षद प्रशिक्षण वर्ग पश्चिम क्षेत्र उत्तर प्रदेश का गुरुवार को शुभारंभ हो गया। आयोजित कार्यक्रम में पश्चिम की चार नगर निगमों के महापौर, पार्षद एवं पार्टी के जिलाध्यक्ष, विधायक एवं संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
जिसका उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एवं पश्चिम उत्तर प्रदेश के संगठन अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी पहले नगर निगम स्तर पर इस तरह का प्रशिक्षण वर्ग का कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उसके बाद नगर पालिका एवं नगर पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
उसके बाद ग्राम पंचायत स्तर पर भी पार्टी का प्रशिक्षण वर्ग का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। पत्रकारों ने विपक्ष के महागठबंधन को लेकर भी बातचीत की तो उन्होंने कहा कि विपक्ष की पार्टियों का दोहरा चरित्र देश की जनता के सामने आ चुका है। सपा के नेताओं के द्वारा हिंदू एवं सनातन धर्म पर टिप्पणी की जा रही है, लेकिन पार्टी के बडे नेता खामौश हैं।
उनकी इसी खामौशी का जवाब प्रदेश व देश की जानता आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में देने जा रही है। प्रदेश की सभी 80 सीटों पर भाजपा जीतेगी। पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी 14 सीटों पर हार गई थी, इस बार उन सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। जिसके साथ भाजपा फिर से केंद्र की सत्ता में पीएम मोदी के नेतृत्व में वापसी करेगी।
इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, संजय त्यागी, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, महापौर मेरठ हरिकांत अहलूवालिया समेत काफी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।