Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutब्लैक फंगस संक्रमितों का आंकड़ा 150 पार, 12 की मौत

ब्लैक फंगस संक्रमितों का आंकड़ा 150 पार, 12 की मौत

- Advertisement -
  • मेडिकल में 96 और आनंद में 19 मरीज भर्ती
  • छह लोगों का सफल इलाज, 88 एक्टिव केस

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ब्लैक फंगस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार तक मेडिकल कालेज समेत तमाम अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 150 मरीज भर्ती हैं और 12 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं ब्लैक फंगस की दवा न मिलने से प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने एक बार फिर प्रशासन को पत्र लिखकर ब्लैक फंगस की दवाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।

जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि ब्लैक फंगस से मेडिकल कालेज में आज छह नये मरीज भर्ती किये गए। अब तक यहां पर 96 मरीज भर्ती हैं। अभी यहां पर 69 मरीजों का इलाज चल रहा है। आनंद अस्पताल में 19, न्यूटिमा अस्पताल में 10, किडनी अस्पताल में 5, लोकप्रिय अस्पताल में 7, केएमसी अस्पताल में 3, होप अस्पताल में 1, साई अस्पताल में 1, जसवंत राय अस्पताल और सुभारती अस्पताल में एक मरीज भर्ती है। जहां तक आज की बात है तो विभिन्न अस्पतालों में 29 मरीज भर्ती हुए है।

अब तक मेडिकल कालेज में 6, न्यूटिमा अस्पताल में 2, लोकप्रिय अस्पताल और केएमसी में एक मरीज की मौत हो चुकी है। इस वक्त मेरठ में ब्लैक फंगस के 85 मामले एक्टिव चल रहे हैं। वहीं 89 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना के मरीजों में ब्लैक फंगस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमित मरीज लगातार मिल रहे हैं। उधर, बुधवार को ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए लोग परेशान रहे।

मेडिकल कॉलेज में इंजेक्शन लेने के लिए पहुंचे, लेकिन सभी उपलब्ध इंजेक्शन आवंटित होने के कारण कुछ लोग रह गए, जिन्हें इंजेक्शन नहीं मिल सके। मेरठ के अलावा मुरादाबाद, बिजनौर आदि जिलों के मरीज भी परेशान हैं। कुछ लोगों को इंजेक्शन मिले भी हैं। इंजेक्शन के अलावा और दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

कुछ व्यापार हाई रेट पर बेच रहे दवा

जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की कोर कमेटी की बैठक महामंत्री कार्यालय पर हुई। जिसमें करोना काल में दवाइयों की कमी व ब्लैक फंगस से संबंधित दवाइयों के विषय पर चर्चा की गई । अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ते जा रहे हैं और बाजार में इन दवाओं का अभाव है शासन से मांग करता है कि इन दवाओं की पूर्ति दवा बाजार में करवाएं।

कुछ लोग जिनके पास यह दवा उपलब्ध है इन दवाओं को ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं, संगठन ऐसे दुकानदारों से अपील करता है कि इस महामारी के काल में सभी को दवा उचित रेट पर उपलब्ध कराएं और किसी को भी एमआरपी से ऊपर दवा ना बेचे। उस दुकानदार के खिलाफ ड्रग विभाग व प्रशासन की ओर से अगर कोई भी कार्यवाही होती है तो संगठन उसके साथ नहीं देगा। इस बैठक में महामंत्री रजनीश कौशल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, मनोज शर्मा, अंकुर साहरण सुधीर कुमार उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments