Thursday, April 18, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutदौराला चीनी मिल ने इस वर्ष कई कीर्तिमान किए स्थापित

दौराला चीनी मिल ने इस वर्ष कई कीर्तिमान किए स्थापित

- Advertisement -
  • गन्ना भुगतान में इस वर्ष मंडल में पहले स्थान पर है मिल
  • गन्ना भुगतान में प्रदेश में अव्वल स्थान पर अब तक कायम है दौराला मिल

जनवाणी संवाददाता |

दौराला: इस बार दौराला चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2020-21 में कई कीर्तिमान स्थापित किए। मिल द्वारा 26 मार्च 2021 तक गन्ना किसानों का साढेÞ 16 करोड़ रुपये अब तक भुगतान किया जा चुका है। मिल भुगतान करने में मंडल में पहली मिल बन गई है। इस बार मिल द्वारा गन्ना पेराई में भी रिकार्ड कायम किया गया है।

पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष मिल ने सभी किसानों के गन्ने की पेराई की और 11 दिन पहले मिल बंद हो गया। मिल ने इस वर्ष 2 करोड़ 28 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की है। पिछले वर्ष 2 करोड़ 29 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की थी। पिछले वर्ष यानि 2020 में मिल 29 मई को बंद हुई थी।

इस वर्ष मिल 18 मई को बंद हुई है। दौराला चीनी मिल के महाप्रबंधक संजीव कुमार खाटियान का कहना है कि इस वर्ष मिल द्वारा कई कीर्तिमान स्थापित किए है। मिल हर बार गन्ना भुगतान करने में प्रदेश में अव्वल स्थान पर रही है। इस वर्ष के गन्ना भुगतान में मिल अब तक मंडल में अव्वल स्थान पर कायम है। इस बार मिल द्वारा गन्ना पेराई में भी रिकार्ड कायम किया है।

किसानों की सुविधा को देखते हुए मिल द्वारा कोरोना महामारी के प्रकोप में सैनिटाइजेशन और कोविड गाइड लाइन का पालन कराया गया है। उन्होंने बताया कि मिल ने हमेशा किसान हित में काम किया है। आगे भी मिल प्रबंधन किसान हित में काम करेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments