Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurब्राह्मण समाज ने दिया आंलोदन का अल्टीमेटम

ब्राह्मण समाज ने दिया आंलोदन का अल्टीमेटम

- Advertisement -
  • एसएचओ पर लगाया समाज के युवकों पर झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप

जनवाणी संवाददाता |

देवबंद: ब्राह्मण समाज के लोगों ने रामपुर के तत्कालीन एसओ पर समाज के दो युवकों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में इंसाफ दिलाए जाने की मांग की गई है।
शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी रजनीश उपाध्याय के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया कि रामपुर में एक साल पहले एसओ रहते हुए छोटे सिंह ने समाजसेवी मयंक शर्मा और विवेक शर्मा के विरुद्ध झूठे तथ्यों व इरादतन मामला दर्ज किया। इसे लेकर समाज के लोगों में भारी आक्रोश है।

आरोप लगाया कि उक्त अधिकारी की तैनाती पूर्व में जनपद के कई थानों में रही है। वहां भी उनके कार्य विवादित रहे हैं। ऐसे पुलिस अधिकारी की कार्यशैली के कारण पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो रही है। ज्ञापन में निष्पक्ष जांच कर उक्त अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई।

चेतावनी दी कि यदि ऐसा दोषी अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होती है तो सर्वसमाज आंदोलन को बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में आशीष शर्मा, देवेंद्र, रोहित कौशिक, अनुज, लक्ष्मण, शुभम और शु•ाम वत्स आदि रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments