जनवाणी संवाददाता |
कोतवाली देहात: विकासखंड कोतवाली के गांव गारबपुर मे लगभग 150 सीसी रोड का लाखों रुपए की लागत से निर्माण हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि रोड में भारी भ्रष्टाचार के चलते मिश्रण सामग्री के अनुपात में भारी की अनदेखी की गई। मिट्टी के ऊपर ही बिना बेस के सीसी रोड का निर्माण किया गया।
शिकायत पर विकास खंड अधिकारी अमरीश कुमार मौके पर पहुंचे। विकास खंड अधिकारी अमरीश कुमार ने सीसी रोड सहित नवनिर्मित पंचायत घर, सामुदायिक शौचालय व गौशाला टीन सैट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अमरीश कुमार ने टूटी हुई रोड का बेस की जांच की। रोड में वेस न मिलने के कारण अमरीश कुमार ने भारी नाराजगी जताई।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
हॉकर रियाशत 7599145156
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1