Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

सांड हुए हिंसक, ले रहे लोगों की जान

  • एक सप्ताह के भीतर तीन लोगों की मौत से लोगों में भारी आक्रोश

जनवाणी संवाददाता |

रोहटा: ओवरलोड गोशाला होने के कारण किसानों द्वारा आए दिन छुट्टा छोड़े जा रहे आवारा गोवंश सांड बेकाबू हो चले हैं। एक सप्ताह के भीतर अकेले रोहटा क्षेत्र में तीन लोगों की जान लेकर सांड ने आतंक बरपा रखा है। सांड अब बेहद हिंसक हो चले हैं और आए दिन लोगों को निशाना बनाकर मौत के घाट पहुंचा रहे हैं। सांड के हमले में पिछले एक सप्ताह के भीतर हुई तीन मौतों ने लोगों को हिलाकर रख दिया है।

27 1

आलम यह हो चला है कि सांड आवारा गायों के चक्कर में इधर-उधर दौड़ते फिरते रहते हैं,दूसरी ओर आपस में ही झुंड में लड़ने के बाद सांड इधर-उधर दौड़ते हैं। जिससे हादसे होना एक आम बात हो गई है। इसी का परिणाम है तीन लोगों की मौत। सांड के बारे में ग्रामीण बताते हैं कि लाठी आदि से भी सांड नहीं डरता उल्टे हमला बोल देता है।

ये सांड के झुंडों के प्वाइंट

मेरठ-बड़ौत रोड पर लखवाया से निकलने के बाद आपको सड़क किनारे सांड बैठे हुए दिखाई देंगे, इसके बाद कुछ आगे चलेंगे तो अरनावली पुलिया, पूठखास पुलिस चौकी के ठीक आसपास, रोहटा में ब्लॉक मुख्यालय के बाहर मेन रोड पर सांड झुंड के रूप में दिखाई देंगे। मीरपुर में मंदिर के पास, खिवाई में पुलिस चौकी के बाहर झुंड के रूप में बैठे देखे जा सकते हैं।

टॉर्चर होने से हिंसक हो रहे सांड

इस संबंध में स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारी रिंकू नारायण ने बताया कि हिंसक हो रहे शान अक्सर लोगों द्वारा टॉर्चर किए जाने से गुस्सैल और हिंसक प्रवृत्ति के हो जाते हैं इसके अलावा सेक्स हार्मोन ज्यादा बढ़ने पर भी सांड उत्तेजित होकर हमला कर सकता है इसके साथ ही उन्होंने मौसम के बारे में भी बताया कि मौसम के हालात भी इसके लिए काफी हद तक जिम्मेदार होते हैं तनाव के चलते भी सांड इस तरह के हमले बोलकर हिंसक हो जाते हैं।

हादसे एक नजर में…

  • 11 मई 2022 सकोती टांडा में सड़क पार करते 70 वर्षीय रणवीर को गोवंश ने टक्कर मारकर मार डाला।
  • 16 अक्टूबर 2022 खिर्वा रोड पर मेरठ की आशियाना कॉलोनी निवासी नईमा को बाइक पर टक्कर मारकर सामने मौत के घाट उतारा।
  • 25 दिसंबर को झिंझोखर निवासी छुआरा को आवारा गोवंश ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया।
  • 1 जनवरी 2023 को जूही चौक निवासी राहुल को सांड ने पेट फाड़ कर मार डाला।
  • 2 जनवरी 2023 को मीरपुर में गीता को सामने पटक कर मार डाला।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img