नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। साउथ वेस्टर्न रेलवे की रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। दक्षिण पश्चिम रेलवे हुबली ने साउथ वेस्टर्न रेलवे भर्ती 2023 के तहत विभिन्न ट्रेडों के लिए कुल 904 रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं।
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस दक्षिण पश्चिमी रेलवे भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.rrchubli.in के माध्यम से 02 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
दक्षिण पश्चिमी रेलवे भर्ती 2023 के लिए पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण तथा सम्बंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (आईटीआई) होना चाहिए।
आयु सीमा (03 जुलाई 2023 को): अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष से कम तथा अधिकतम उम्र 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
राष्ट्रीयता: अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया: इस साउथ वेस्टर्न रेलवे रिक्रूटमेंट 2023 में अपरेंटिस पदों पर उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक एवं आईटीआई में प्राप्त अंकों की मेरिट सूचि के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन शुल्क: सभी आवेदकों (एससी/ एसटी/ महिला/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को छोड़कर) को निर्धारित आवेदन शुल्क 100/- का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rrchubli.in पर जाएं।
होमपेज पर दक्षिण पश्चिमी रेलवे भर्ती 2023 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
लॉग इन करें और पद के लिए आवेदन करें।
फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट ले लें।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1