Thursday, October 9, 2025
- Advertisement -

45 से 60 वर्ष के लोगों से अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने का आह्वान

  • लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पा रहा वेक्सिनेशन प्रोग्राम

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: कोरोना महामारी को देखते हुए नगर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य तेज कर दिया गया है। प्रतिदिन एक हज़ार 200लोगों के वैक्सीनेशन किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन सीएचसी में वैक्सीनेशन की प्रतिशत सबसे कम होने के कारण यह लक्ष्य 50 प्रतिशत भी पूरा नहीं कर पा रहा है।

मंगलवार को कराए गए वैक्सीनेशन अभियान में 1200 लक्ष्य के विपरीत 7 कोविड-19 सेंटर पर मात्र 649 लोगों ने ही वैक्सीन ली। वहीं लोगों में भी टीकाकरण के प्रति कम उत्साह नजर आ रहा है। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ फेज हैदर ने बताया कि पीएचसी में 189 ,यूपीएचसी ने 110, सीएचसी में 80 ,मंडावली में 90, भागूवाला में 90, नांगल में 60, झक्काकी में 30 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया।

नोडल कोरोना व पीएचसी प्रभारी डॉ फ़ैज़ हैदर ने कहा कि कोविड-19 से बचने के लिए 45 वर्ष से 60 वर्ष के लोग अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन कराएं। नगर में पीएससी सहित विभिन्न केंद्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है।

नोडल अधिकारी डॉ फ़ैज़ हैदर ने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य नजीबाबाद रूरल रम्पुरा , मंडावली भागूवाला, नांगल सोती,झक्काकी सहित विभिन्न केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। डॉ फ़ैज़ हैदर ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है और इसका संक्रमण तेजी से चल रहा है।

जिससे बचने के लिए सभी को कोविड-19 नियमों का पालन करना चाहिए। मास्क का प्रयोग करें। सैनिटाइजर अपने साथ रखें।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से बचें। इसके साथ ही उन्होंने कहा वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Pawan Singh: पत्नी से चल रहे विवाद पर बोले पवन सिंह, -“विधायकी के लिए मुझे फंसाया जा रहा है”

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन...

हरियाणा के ADGP वाई पूरण कुमार ने खुद को गोली मारी, Sucide Note नोट में IPS और...

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: हरियाणा कैडर के 2001 बैच...

Punjab News: पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का निधन, मोहाली के अस्पताल में ली आखिरी सांस

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित...
spot_imgspot_img