Wednesday, October 9, 2024
- Advertisement -

हस्तिनापुर खादर में भूमाफियाओं से जमीन कब्जा मुक्त का अभियान चालू

  • तहसीलदार ने किया राजस्व टीम के साथ मौका मुआयना
  • जमीन को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश
  • करीब 325 हेक्टेयर पर है भूमाफियाओं का कब्जा

जनवाणी संवाददाता |

हस्तिनापुर: भीमकुंड गंगा पुल के समीप मनोहरपुर के जंगल में सरकारी जमीन पर माफियाओं के अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए राजस्व विभाग की टीम ने तहसीलदार के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर सरकारी जमीन को चिन्हित कर सरकारी भूमि पर खेती करने वाले भूमाफियाओं को जमीन खाली करने की चेतावनी दी।

मामला क्षेत्र के मनोहरपुर और बधवी गांव के जंगल का है। जहां पर यह दोनों ही राजस्व गांव गंगा के तेज कटान के कारण गंगा में समा गए। गंगा इन दिनों इन गांव के ग्रामीणों के लगानी भूमि पर बह रही है, वही सरकारी भूमि पर भू माफिया सालों से धड़ल्ले से कब्जा कर खेती कर रहे हैं। राजस्व विभाग के अनुसार करीब 325 हेक्टेयर सरकारी भूमि यहां पर मौजूद है, जिसे गत वर्ष चिन्हित भी किया गया था।

09 4

इस बड़े भू-भाग पर भूमाफिया खेती कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। मनोहरपुर गांव के लोगों ने सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए सैकड़ों बार प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई, परंतु आज तक इस सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त नहीं कराया जा सका। मामले की एक बार पुन: शिकायत मिलने पर मवाना तहसील की तहसीलदार आकांक्षा ज्योति राजस्व विभाग की टीम के साथ सोमवार को मनोहरपुर गांव के जंगल में पहुंची। जहां पर पहुंच कर उन्होंने सरकारी भूमि को चिन्हित करने के निर्देश दिए।

जिसके बाद राजस्व विभाग के निरीक्षक प्रभारी नीरज सिंह, लेखपाल प्रवीण कुमार, जितेंद्र वर्मा, मनोज कुमार आदि ने इस भूमि को चिन्हित किया और तहसीलदार को यहां पर मौजूद सरकारी भूमि के खसरा नंबरों की जानकारी उपलब्ध कराई। जिसके बाद उन्होंने सरकारी भूमि पर खेती कर रहे कुछ लोगों को मौके पर जाकर चेतावनी दी है कि समय रहते सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कर दें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

राजस्व विभाग की टीम ने आसपास के मजरों में मौजूद सरकारी भूमि के खसरा नंबर की भी जांच पड़ताल की, जहां पर पाया कि बड़े पैमाने पर सरकारी भूमि पर वह माफियाओं ने सालों से कब्जा कर रखा है। सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करने के लिए प्रशासनिक उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मोटे मुनाफे का लालच देकर 20 लाख ठगे

फर्जीवाड़े और जालसाजी के जरिए दिया वारदातों को...

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत पर बड़ौत मार्ग रखा घंटों जाम

सिवालखास विधायक और सीओ दौराला और नायब तहसीलदार...

नहीं मिला तेंदुआ, जेसीबी से तबाह किए वन्यजीवों के आशियाने

विशेषज्ञों ने जताई नाले का पारिस्थितिक तंत्र गड़बड़ाने...

गैंगस्टर में वांछित को मुठभेड़ में लगी गोली

तडीपार गिरफ्तार, राजस्थान के अलवर समेत कई थानों...
spot_imgspot_img