Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

सीसीटीवी की निगरानी में शुरू हुई सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा

  • 10वीं में 02 परीक्षार्थी और 12वीं में 49 परीक्षार्थी अनुपस्थित
  • दोनों परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही दिया गया प्रवेश

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में शुरू हो गई है। शामली के सिल्वर बैल्स पब्लिक स्कूल और स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

दोनों केंद्रों पर कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर हाथों को सैनेटाइज कराने और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। प्रथम दिन दोनों परीक्षा केंद्रों पर कुल पंजीकृत 295 परीक्षार्थियों में से 51 अनुपस्थित रहे जबकि 244 परीक्षा में सम्मिलित हुए।

शामली जनपद में सीसीएसई के 33 स्कूलों के 800 बच्चों ने कंपार्टमेंट के लिए आवेदन किया है। मंगलवार को सिल्वर बैल्स पब्लिक स्कूल और स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल में कड़ी सुरक्षा के बीच कोविड-19 की गाइड लाइन के दृष्टिगत छात्रों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया।

22 16

परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थियों के हाथों को सैनेटाइज कराने के बाद प्रवेश दिया गया। परीक्षा कक्ष में सोशल डिस्टेसिंग से 12 परीक्षार्थियों को बैठाया गया। प्रथम दिन हाईस्कूल की सोशल साइंस और इंटरमीडिएट की इक्नोमिक्स, मैथ, एकाउंट, फिजिक्स, बायोलॉजी, फिजिकल एजुकेशन की परीक्षाएं हुई।

सिल्वर बैल्स के प्रधानाचार्य डा. एके गोयल ने बताया कि हाईस्कूल के 6 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें 01 अनुपस्थित रहा। जबकि इंटरमीडिएट में पंजीकृत 192 में 36 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, 156 परीक्षा में सम्मिलित हुए।

स्कॉटिश इंटरनेशल पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल के पंजीकृत 04 परीक्षार्थियों में 01 अनुपस्थित रहा। इंटरमीडिएट में पंजीकृत 93 में से 13 अनुपस्थित रहे और 80 परीक्षा में सम्मिलित हुए। दोनों परीक्षा केंद्रों पर कुल 295 परीक्षार्थियों में से 51 अनुपस्थित रहे जबकि 244 परीक्षा में सम्मिलित हुए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img