- जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर हुई 2746
- मंगलवार को लिए गए 1968 सैंपल
- बुंदकी में कोरोना पॉजिटिवों की आई बाढ़
मुख्य संवाददाता |
बिजनौर: जनपद में कोरोना से एक की मौत हो गई, जबकि 56 नए लोग संक्रमित हो गए। जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 2746 पहुंच गई। मंगलवार को जिले से 1968 सैंपल लिए गए।
जनपद में कोरोना का कहर जारी है। जिले में मंगलवार को मोहल्ला जाटान में एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई। साथ ही शाहपुर जमाल निवासी एक, मानपुर निवासी एक, सैंदवार निवासी दो, कुरीबंगर निवासी एक, बंदकी शुगर मिल निवासी दस लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
इसके अलावा कोतवाली के मोहल्ला शाहजहीर निवासी एक, कंभौर निवासी एक, कुर्रा इस्लामपुर निवासी दो, सिविल लाइन निवासी तीन, शुगर मिल अफजलगढ़ निवासी एक, कोतवाली देहात निवासी एक, सुजातपुर टिकर निवासी दो, चंपा देवी धामपुर निवासी एक, यूपीएसआरटीसी मुरादाबाद निवासी एक, मऊ निवासी एक, टकसाल नजीबाबाद निवासी एक, शक्ति चौक निवासी एक, संभा बाजार निवासी एक, बिलाई निवासी एक, तिमरपुर निवासी एक, बहमनान निवासी एक, रानी बाग कालोनी निवासी एक, सदाफल स्योहारा निवासी तीन, कल्हैड़ी निवासी एक, जाटान बिजनौर निवासी एक, उमरी निवासी एक, पुलिस लाइन निवासी एक, एआरटीओ निवासी दो, कुंदन हास्पिटल निवासी एक, रोडवेज निवासी एक, शांति पुरम निवासी एक, आवास विकास बिजनौर निवासी एक, मंडावली निवासी एक, नई बस्ती निवासी एक, सरकड़ा निवासी एक और रानी बाग कालोनी धामपुर निवासी एक संक्रमित पाए गए।
सीएमओ डा. विजय कुमार यादव ने बताया कि जिले में 56 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले।
अब तक मिले कोरोना पॉजिटिव केस 2746
- डिस्चार्ज 2258
- मौत 35
- एक्टिव केस 453
- आज मिले केस 56