Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

जिले के 7 केंद्रों पर होगी सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा

  • 27 सौ 24 छात्र हो रहे है परीक्षा में शामिल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा मंगलवार से शुरु होने जा रही है। जिसके लिए जिले में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा के लिए जिले में 2,724 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। दसवीं में 1,420 और बारहवीं में 1,304 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।

परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरु होगी। परीक्षा के लिए छात्रों को केंद्रों पर समय से पहुंचना होगा। क्योंकि देरी होने पर उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी परीक्षार्थी मास्क पहनकर और सैनिटाइजर साथ लेकर आएंगे। इतना ही नहीं उन्हें सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए केद्रों पर प्रवेश लेना होगा। सोमवार को सिटी कोर्डिनेटर सुंधाशु शेखर ने परीक्षा केंद्र प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए।

बता दें कि कोविड-19 के चलते एक कक्ष में केवल एक ही बार परीक्षा होगी। अधिकतर छात्रों को एक ही बार केंद्रों पर आना होगा। कोरोना के चलते एक कक्ष में केवल 12 छात्र-छात्राओं को ही बैठाया जाएगा। इतना ही नहीं दूसरे दिन उस कक्ष में छात्र नहीं बैठ सकेंगे।

इसी तरह पहले दिन जो शिक्षक कक्ष निरीक्षक रहेंगे वह दूसरे दिन उन्हें दूसरे दिन कक्ष निरीक्षक नहीं बनाया जाएगा। कमरे में दो दरवाजे होने पर छात्रों को दोनों जगह से प्रवेश कराया जाए।

मंगलवार से इन विषयों की होगी परीक्षा

बारहवीं में उर्दू, हिस्ट्री, पॉलीक्किल साइंस, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, मैथेमेटिक्स, फिजिक्स, बॉयो, फिजिकल एजूकेशन, एकाउंट, एनसीसी आदि।

इन्हें बनाया गया है केंद्र

  1. केएल स्कूल
  2. दीवान स्कूल
  3. मेरठ पब्लिक स्कूल मेन विंग
  4. डीपीएस
  5. दयावती मोदी
  6. सीजेडीएवी
  7. स्प्रिंग डेल्स स्कूल
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Pahalgam attack: पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी की कैबिनेट बैठक आज, सेना को दी गई ‘ऑपरेशनल फ्रीडम’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img