जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्रालय को एसडीआरएफ की दूसरी किस्त की केंद्रीय हिस्सेदारी आंध्र प्रदेश को 493.60 करोड़ रुपये और तमिलनाडु को 450 करोड़ रुपये अग्रिम रूप से जारी करने का निर्देश दिया है। केंद्र ने दोनों राज्यों को समान राशि की पहली किस्त पहले ही जारी कर दी थी।
PM Narendra Modi has directed the Ministry of Home Affairs to release in advance the Central share of 2nd instalment of SDRF of Rs 493.60 Cr to Andhra Pradesh and Rs 450 crore to Tamil Nadu. The Centre had already released the first instalment of the same amount to both States.… pic.twitter.com/1poxphT3am
— ANI (@ANI) December 7, 2023
केंद्र ने रुपये की पहली शहरी बाढ़ शमन परियोजना को भी मंजूरी दे दी है। राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण निधि (एनडीएमएफ) के तहत ‘चेन्नई बेसिन परियोजना के लिए एकीकृत शहरी बाढ़ प्रबंधन गतिविधियों’ के लिए 561.29 करोड़ रुपये, जिसमें रुपये की केंद्रीय सहायता भी शामिल है।