- कई बदमाशों की थी कचहरी में पेशी, हमले की थी आशंका
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: ज्नपद पुलिस ने कचहरी व आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान डाॅग स्कवायर्ड ने भी तलाशी ली। पुलिस अधिकारियों ने कचहरी व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया। अदालतों के बाहर पेशी के लिए बैठे युवकों की भी तलाशी ली गई।
गौरतलब है कि सोमवार को कचहरी में कई बदमाशों के आने की संभावना थी। माना जा रहा था कि गेंगवार के चलते पुलिस कस्टडी में हमला भी हो सकता है और बदमाशों के साथी अपने साथी को छुड़ाने के लिए भी हमला कर सकते हैं। इन्हीं सभी आशंकाओं के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस, डॉग स्क्वायड, एएस चेक, टीम द्वारा जनपद में स्थित कचहरी परिसर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग अभियान के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत लगे सीसीटीवी कैमरों, अभिलेखों आदि को चेक किया तथा डियूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
डॉग स्क्वॉड व एएस चेक टीम द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ कचहरी परिसर में खडे वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच की साथ ही परिसर के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्तिध्वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।