Monday, September 25, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसरधना में करंट लगने से बालक की मौत

सरधना में करंट लगने से बालक की मौत

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: आज बुधवार को सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में विद्युत खंभे में उतरे करंट की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। बालक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया।

दरअसल, कुम्हारान मोहल्ले में गली के मोड़ पर लोहे का विद्युत खंभा लगा हुआ है। जो काफी जर्जर हालत में है। लोगों ने बताया कि खंभे में आए दिन करंट उतरता
रहता है।

बुधवार को इरशाद का 11 वर्षीय पुत्र रिहान वहां से गुजर रहा था। इस दौरान उसने जैसे ही खंभे को हाथ लगाया तो करंट की चपेट में आ गया। बालक काफी देर तक खंभे से चिपका रहा। लोगों ने किसी तरह उसे खंभे से अलग किया और उपचार के लिए सीएससी में भर्ती कराया।

जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया बालक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना मिलते ही विद्युत विभाग की टीम खंभा और लाइन की जांच करने पहुंच गई।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments