जनवाणी संवाददाता |
मुज़फ्फरनगर: शनिवार को लिंक रोड स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नन्हें बच्चों ने संटा क्लोज बनकर सबको टॉफी व खिलौने बांटे। सभी कक्षाओं को अत्यंत मनमोहक ढंग से सुसज्जित किया गया। छात्रों ने आकर्षक क्रिसमस ट्री बनाए और यीशु पर आधारित कई गीत व नृत्य भी प्रस्तुत किए। यह त्योहार विश्व भर में फैले ईसा मसीह के अनुयायियों के लिए पवित्रता का संदेश लाता है और उनके बताए मार्ग तथा आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देता है। यह त्योहार प्रभु ईसा मसीह के जन्मोत्सव के उपलक्ष में मनाया जाता है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय निर्देशिका श्रीमती चारू भारद्वाज, संयुक्त निर्देशक सुनंद सिंघल व प्रधानाचार्या श्रीमती अनुराधा गुप्ता द्वारा छात्रों को ईसा मसीह के जीवन-चरित्र से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि प्रभु यीशु का जन्म विश्व शांति और कल्याण से लिए हुआ था। उन्होंने समाज को मानव सेवा और परोपकार का संदेश दिया।