- डाक घर के अंदर शिफ्ट होने के बाद भी आॅफिस पर लगा ताला
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: डीएसएलआर कैमरे चोरी होने के बाद 11 मई से बंद पड़े पासपोर्ट आफिस को चालू करने की तैयारी अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। डाक घर के अंदर शिफ्ट हुए आॅफिस का हाल देखर लग रहा है की अभी इस हफ्ते भी पासपोर्ट आॅफिस शुरू नही हो सकेगा।
जबकि विभागीय अधिकारियों का कहना है की तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है और दो डीएसएलआर कैमरे डाक विभाग ने पासपोर्ट आफिस को सौंप दिए। इससे पहले पासपोर्ट आफिस का पूरा फर्नीचर, कंप्यूटर, प्रिंटर, वाटर कूलर व अन्य सामान पुराने आफिस से शिफ्ट किया जा चुका है।
चोरी होने के बाद एप्वाइंटमेंट कर दिए थे बंद
10 मई की रात जीपीओ कंपाउंड स्थित पासपोर्ट कार्यालय में सेंध लगाकर दो डीएसएलआर कैमरे चोरी हो गए थे। इसके अगले दिन से ही पासपोर्ट कार्यालय पर प्रतिदिन लिए जाने वाले एप्वाइंटमेंट बंद कर दिए गए और आफिस ठप हो गया। घटना की रिपोर्ट सदर थाने में दर्ज कराई गई। पासपोर्ट आफिस में कई बार चोरी की घटना को देखते हुए उसे नए स्थान पर ले जाने का निर्णय लिया गया।
इसके लिए कैंट प्रधान डाकघर स्थित परिसर में ही सीनियर पोस्टमास्टर के पुराने कार्यकक्ष को चिह्नित किया गया। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने निरीक्षण करते हुए नए स्थान को उपयुक्त व सुरक्षित बताते हुए हरी झंडी दिखाई थी। नए पासपोर्ट आफिस में पुराने आफिस से सभी सामान को शिफ्ट किया गया था, लेकिन वहा की हालत देख जल्द काम शुरू होने की उम्मीद नहीं की जा रही है।
जनता परेशान, काट रही गाजियाबाद के चक्कर
इन हालात का असर सीधा जनता पर पड़ रहा है। पासपोर्ट के लिए टाइम स्लाट लेने वाले लोगों को गाजियाबाद कार्यालय में ही जाकर काम कराना पड़ रहा है। फिलहाल दोनों विभागों के अधिकारी यह नहीं स्पष्ट कर पा रहे हैं कि इस प्रक्रिया को पूरा करने और कार्यालय शुरू होने में कितना समय लगेगा।