जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है। इस दौरान उन्होंने लिखा कि आधुनिक व अखण्ड भारत के विश्वकर्मा, लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं सभी को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की ढेरों शुभकामनाएं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम सभी ‘सरदार साहब’ के सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्पित हैं।
https://x.com/myogiadityanath/status/1719182413471854666?s=20
‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई
दूसरी ओर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई।
https://x.com/ANI/status/1719199288952242431?s=20
‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा
‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मेरा युवा भारत’ कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे हैं, जहां देश के युवाओं को मौका मिलेगा और राष्ट्र निर्माण के कार्य का मंच। मैं युवाओं से इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध करता हूं।