- राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज बढ़ाए दाम वापस लिए जाने की माग
जनवाणी संवाददाता |
शामली: बृहस्पतिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक सैनी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार द्वारा एलपीजी के दामों में प्रति सिलेंडर 50 रुपये की वृद्धि किये जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम निकिता शर्मा को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा घरेलू रसोई गैस के दामों में पुन: 50 रुपये की वृद्धि कर दी गई है।
जिसके कारण पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी पर इसका बुरा असर पडना स्वभाविक है। आम आदमी को रसोई का खर्च वहन करना पहले ही मुश्किल है। एलपीजी गैस के दामों में हो रही वृद्धि होने से महिलाओं को रसोई खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। त्यौहारों से ठीक पहले सरकार द्वारा एलपीजी के दामों में वृद्धि अत्यंत निंदनीय है। इसलिए एलपीजी के दामों में की गई वृद्धि तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीपक सैनी, प्रवीण तरार, अनुज गौतम, नासिर चौधरी, अश्वनी शर्मा, प्रदीप राठी, रिजवान, जबरसिंह पाल, अरविंद झझोट, आदेश कश्यप, संदीप शर्मा, प्रमोद कश्यप, संदीप राणा, जाहिद यामीन, महावीर सैनी, गय्यूर आदि मौजूद रहे।