- वीवी पीजी कॉलेज में युवा सप्ताह में प्रतियोगिता का आयोजन
जनवाणी संवाददाता |
शामली: गुरुवार को वीवी पीजी कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता में हिंदी की ओर से सोशल मीथ्डया और युवा विषय रखा गया जबकि अंग्रेजी विभाग की ओर से अंगे्रजी कविता विषय रखा गया। भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें छात्रा तनुश्री धीमान ने सोशल मीडिया और युवा के बीच के संबंध को स्थापित करते हुए सोशल मीडिया की नई जानकारियों से परिचित कराया।
गिरीश नारायण यादव और डा. मुकेश कन्नोजिया ने सोशल मीडिया से होने वाले सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों की जानकारी दी। एनएसएस समन्वयक डा. भूपेंद्र कुमार ने सोशल मीडिया की कमियों को दूर करने की बात कही। वहीं अर्थशास्त्र विभाग की तरफ से भारतीय अर्थव्यवस्था में बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थाओं की भूमिका में विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।