Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutआरएएफ की बटालियन पर कोरोना का फिर हमला

आरएएफ की बटालियन पर कोरोना का फिर हमला

- Advertisement -
  • बड़ी संख्या में परिवार फिर आए संक्रमण की चपेट में, 205 नए संक्रमित, दो की मौत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना संक्रमण ने आरएएफ की 108वीं बटालियन पर बड़ा हमला किया है। बटालियन के आठ जवान संक्रमित पाए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने के बाद पूरी बटालियन के ज्यादातर जवान क्वारंटाइन किए गए हैं। इसके अलावा संक्रमितों के संपर्क में आने वाली सूची तैयार की जा रही है।

वहीं, दूसरी ओर गुरुवार को 205 नए संक्रमित मिले हैं। इनको मिलाकर अब संक्रमितों की कुल संख्या 6751 जा पहुंची है। दो संक्रमितों की मौत के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 168 पर जा पहुंचा है। 1700 एक्टिव केसों के अलावा 764 संक्रमितों को होम क्वारंटाइन भी रखा गया है।

गुरुवार को सीएमओ डा. राजकुमार की ओर से जारी अपडेट में कुल 205 नए संक्रमितों की जानकारी दी गयी है। आरएएफ बटालियन के जवानों के अलावा कोरोना संक्रमण का बड़ा हमला परिवारों पर भी हुआ है। ऐसे कई परिवार हैं जिनके ज्यादातर या फिर सभी सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

दौराला के लोहियानगर में एक ही परिवार के आठ लोग जिनका जीवन यापन मजदूरी से होता है, संक्रमित पाए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित केस मिलने से लोहिया गांव में दहशत का माहौल है।

शास्त्रीनगर के जागृति विहार इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्य संक्रमित, इसी प्रकार के हस्तिानपुर के एक ही परिवार के चार संक्रमित, कोतवाली पुरानी तहसील इलाके के मालीवाड़ा के एक ही परिवार के दो सदस्य संक्रमित, जागृति विहार दो परिवारों में दो दो सदस्य संक्रमित, सिविल लाइन क्षेत्र के राजेश्वरी पैलेस एक ही परिवार के दो सदस्य, इसी क्षेत्र के पांडव नगर के एक ही परिवार के दो सदस्य के अलावा सिविल लाइन क्षेत्र के ही सर्वोदय कालोनी के एक परिवार के तीन सदस्य संक्रमित पाए गए हैं।

सरस्वती विहार रोहटा रोड परिवार के दो सदस्य, नौचंदी राजेन्द्र नगर में एक ही परिवार के तीन सदस्य वीआई लाइंस के दो सदस्य, सदर बाजार थाना के धर्मपुरी बैंक स्ट्रीट इलाके में एक बार फिर संक्रमण ने दस्तक दी है। यहां एक ही परिवार के तीन सदस्य संक्रमण की चपेट में आए हैं।

इसके अलावा थापर नगर निवासी एक ही परिवार के तीन संक्रमित, कंकरखेड़ा के डाबका गांव निवासी एक ही परिवार के दो सदस्य संक्रमित। डुंगरावली गांव में एक ही परिवार के चार सदस्य संक्रमित होने से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

गांव वालों ने स्वास्थ्य विभाग से सैंपल देने के लिए टीम भिजवाए जाने की मांग की है। पुरानी आबादी वाले किशनपाड़ा इलाके में एक ही परिवार के छह सदस्य संक्रमित आने से पूरे मोहल्ले वाले अब कोरोना का पता करने के लिए टेस्ट करा रहे हैं। दौराला शुगर मिल कालोनी में संक्रमण के चार केस आए हैं।

फूलबाग कालोनी में एक परिवार की दो महिलाएं संक्रमित हैं। मवाना रोड गंगानगर न्यू शक्तिधाम में चार केस तथा तोपखाना इलाके में भी दो केस संक्रमण मिले हैं। शास्त्रीनगर में एक ही पविार के चार सदस्य संक्रमित पाए गए हैं।

इनकी हुई मौत

कोरोना संक्रमित 52 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मौत हो गयी है। लालकुर्ती के बकरी मोहल्ला इलाके की रहने वाली 60 वर्षीया महिला की भी कोरोना संक्रमण के चलते उपचार के दौरान मौत हो गयी है।

दौराला/लावड़ में महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दौराला और लावड़ में इसका प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को दौराला चीनी मिल के 11 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा दो दौराला कस्बे के व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

इसके अलावा लावड़ कस्बे में कोरोना के प्रकोप से एक महिला की मौत हो गई थी। इस महिला के संपर्क में आने से उसके तो परिजन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिनमें से एक नगर पंचायत का कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा है। महिला की मौत के बाद परिजनों ने उसका आनंदपाल अंतिम संस्कार किया।

दौराला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. प्रशांत ने बताया कि 11 दौराला चीनी मिल के कर्मचारी दौराला कस्बे के व्यक्ति लावड़ में कोरोना के मरीज मिले हैं। कोरोना का प्रकोप देहात में लगातार बढ़ रहा है। पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के प्रकोप के चलते देहात में हड़कंप मचा हुआ है।

सरधना में महिला समेत चार कोरोना पॉजिटिव

सरधना क्षेत्र में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को हुई जांच में एक महिला समेत चार लोग और कोरोना पॉजिटिव मिले। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने चारों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। साथ ही उनके परिवार को भी होम क्वारंटाइन कर दिया गया।

इनमें दो केस एक दिन पूर्व पॉजिटिव आए दंपति के परिवार से हैं। यानी एक ही परिवार में चार लोग पॉजिटिव मिले हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने कुल 139 लोगों की जांच कराई। जिसमें गंज बाजार में पॉजिटिव मिले दंपति के परिवार की भी जांच कराई गई। जांच में दंपति के परिवार से उसकी मां व पुत्र पॉजिटिव मिले।

इसके अलावा कमरानवाबान मोहल्ले में भी एक युवक पॉजिटिव पाया गया। वहीं जोगियसान मोहल्ले में जांच के दौरान एक महिला संक्रमित मिली। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने चारों लोगों को तत्काल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। साथ ही उनके परिवार को होम क्वारंटाइन कर दिया गया।

उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच कराने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार का कहना है कि नगर में चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments