Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutनिगम की 630 मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया

निगम की 630 मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया

- Advertisement -
  • करोड़ों की जमीन पर दबंगों ने कर लिया था कब्जा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नगर निगम तथा तहसील टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर ग्राम राजस्व बराल परतापुर स्थित नगर निगम की 630 वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया। करोड़ों की इस जमीन पर दबंगों का कब्जा था। कब्जा हटाने के दौरान पुलिस फोर्स भी मौजूद रही।

कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि ग्राम राजस्व ग्राम बराल परतापुर में खसरा संख्या 567/2 मे स्थित नगर निगम प्रबंधन की 630 वर्ग मीटर बंजर भूमि है, जिस पर शमशेर पुत्र अवतार सिंह तथा मुकेश पुत्र जगबीर सिंह ने कब्जा कर रखा है।

नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक के नेतृत्व में जेसीबी लेकर मय पुलिस फोर्स के ग्राम बराल परतापुर पहुंची और नगर निगम से संपत्ति अधिकारी राजेश सिंह तथा तहसील सदर से नायब तहसीलदार मनोज कुमार की मौजूदगी में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान की शुरूआत की।

नगर निगम लेखपाल राजकुमार तथा तहसील लेखपाल राज किशोर त्यागी द्वारा संयुक्त रूप से जमीन की पैमाइश की गई। चिन्हीकरण के बाद तीन घंटे से ज्यादा चले अभियान के दौरान समशेर के कब्जे वाली 400 वर्ग मीटर भूमि के चारों ओर लगे लोहे के खंभों को तोड़ दिया गया तथा पक्के फर्श की र्इंटें उखाड़कर जमीन की खुदाई कर दी गई । जमीन में चल रही डेयरी को हटवाया गया ।

जिन दीवारों को खड़ी करके प्लॉट का भराव किया गया था, उन दीवारों को भी गिरा दिया गया। मुकेश पुत्र जगबीर सिंह के 230 वर्ग मीटर कब्जे वाली जमीन के फर्श की भी ईंटे उखाड़ कर जमीन की खुदाई कर दी गई। इस प्रकार कुल 630 वर्ग मीटर बंजर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। नगर निगम टीम में लेखपाल कुंवर पाल, प्रवर्तन दल के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट प्रवीण कुमार, जसवंत तोमर, हवलदार मुनेंद्र कुमार, रुपेश, हरेंद्र कुमार तथा जितेंद्र आदि शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments